बिहार

bihar

Weather Update: बिहार में फिर से कमजोर पड़ा मानसून, अगले दो दिनों तक नहीं हैं बारिश के आसार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 11:30 AM IST

बिहार में मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ गया है. जिसके चलते अगले दो दिनों तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में हल्कि बारिश की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में वेदर
बिहार में वेदर

पटना:बिहार में एक बार फिर से मानसून का सिस्टम कमजोर पड़ गया है. अगले दो दिनों तक बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं. मानसून कमजोर पड़ने से आसमान में तेज धूप खिल रही है और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही अभी प्रदेश में पूर्वा हवा का प्रवाह बना हुआ है, ऐसे में तेज धूप और पूर्वा हवा से लोगों को उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है.

ये भी पढ़ें-Weather Update: बिहार में सक्रिय है मानसून का सिस्टम, 14 जिलों में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान

अगले दो दिन नहीं होगी बारिश: मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अगले दो दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. एक बार फिर से शुक्रवार से प्रदेश में मानसून की गतिविधि देखने को मिल सकती है. हालांकि, पूर्वा हवा के प्रभाव के कारण से वातावरण में नमी बन रही है. इस वजह से आज प्रदेश के उत्तरी भाग में कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है.

दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना: मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में फिलहाल अगले दो दिनों तक कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी है कि शुक्रवार से मानसून की गतिविधि में वृद्धि होना शुरू होगा. जिसके कारण से उत्तर बिहार के मुकाबले दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई गई है.

अधिकतम तापमान में वृद्धि होने के आसार: मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. जिसके कारण से लोगों को उमस भरी गर्मी से अगले दो दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं बन रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, बालासोर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून थोड़ा कमजोर रहेगा. कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है.

राजधानी में नहीं है बारिश की संभावना: पटना में पूरे दिन आसमान में धूप खिली रहेगी और बारिश की कोई संभावना नहीं बन रही है. अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. बीते 24 घंटे में वैशाली में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का अभी औसत अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. वहीं इस मानसून सीजन में प्रदेश में सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details