ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: प्रदेश में कमजोर पड़ने लगा मानसून, 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात का भी संभावना

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 9:04 AM IST

बिहार में गर्मी
बिहार में गर्मी

बिहार में मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है. आज मौसम विभाग ने तीन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, 19 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: बिहार में मानसून का सिस्टम सक्रिय है, लेकिन इन दिनों मानसून अब कमजोर पड़ने लगा है. आसमान में धूप खिल रहे हैं लेकिन बादलों की आवाजाही भी लगी हुई है. मौसम विभाग में आज मंगलवार को प्रदेश के तीन जिले पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा जैसे प्रदेश की 19 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश के साथ-साथ वज्रपात का भी पूर्वानुमान जाहिर किया है.

ये भी पढ़ें- Heat Wave in Bihar: बिहार में लगातार ऊपर चढ़ रहा है पारा, 24 घंटे में 29 जिलों में हीट वेव का कहर

पटना में बुंदाबांदी के असार: मौसम विज्ञान केंद्र पटना की माने तो आज राजधानी पटना क्षेत्र में बादल छाए रहने से बूंदाबांदी और हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर मौसम विभाग ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. बीते 24 घंटे से पटना में बादलों की आवाजाही लगी हुई है, लेकिन उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान भी कर रही है.

अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी: मानसून की गतिविधि में कमी आने से प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान बढ़ा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान वैशाली में 37.7 डिग्री दर्ज किया गया है, भागलपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

प्रदेश के कई हिस्सों में छिटफुट बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर, कोटा, गुना, सागर, बालासोर होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है. इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून का प्रभाव आंशिक रूप से बना हुआ है. इन मौसमी कारकों से प्रदेश में पटना सहित अन्य जिलों में छिटपुट बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं.

एक सप्ताह तक नहीं होगा कोई परिवर्तन: अगले 6 दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन होने के आसार नहीं बन रहे हैं और मौसम इसी प्रकार बना रहेगा. बताते चले की एक तरफ मानसून की सक्रियता भी कम हुई है. दूसरी तरफ मानसून सीजन में बारिश भी सामान्य से काफी कम हुई है. 11 सितंबर तक इस मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में 858.9 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी. जबकि, अभी 629.7 मिली मीटर ही बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 27% कम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.