बिहार

bihar

Bihar Politics: ललन सिंह ने आरसीपी सिंह को बताया BJP का एजेंट, पूछा- क्या था RCP Tax सबको बताएं

By

Published : May 12, 2023, 5:12 PM IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर जमकर हमला किया. इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के महाराष्ट्र दिल्ली मामले में दिए फैसले और कर्नाटक चुनाव पर भी चर्चा की. आरसीपी सिंह के भाजपा में शामिल होने पर उनपर भी खूब बरसे. पढ़ें, पूरी खबर.

ललन सिंह
ललन सिंह

ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू.

पटना: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने आज शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि वे लोग तो पहले से कहते रहे हैं बीजेपी नीतीश कुमार को कमजोर करने में लगी थी. आरसीपी को उन्होंने बीजेपी का एजेंट करार दिया. कहा कि वे बीजेपी के आदमी थे और वहीं चले गये.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: ललन सिंह का सुशील मोदी पर तंज- 'अखबार में जिस दिन फोटो नहीं छपता खाना हजम नहीं होता'

"आरसीपी सिंह बीजेपी के एजेंट थे. हम लोग तो जानते थे. हम लोगों की बात सच हो गयी. बुद्धम शरणम गच्छामि हो गये. बिहार में आरसीपी टैक्स की खूब चर्चा हो रही थी. उनको बताना चाहिए क्या था आरसीपी टैक्स. उसी कारण शोहरत मिली थी, उन्हीं को बताना चाहिए क्या था आरसीपी टैक्स?"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू

आरसीपी टैक्स से मिली थी शोहरतः ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया था. उस समय बिहार में आरसीपी टैक्स की खूब चर्चा हो रही थी. उनको बताना चाहिए क्या था आरसीपी टैक्स. ललन सिंह ने कहा उनको इसी कारण शोहरत मिली थी. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी टैक्स वसूलते होंगे इसलिए इसकी चर्चा होती थी. इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार उनपर बहुत विश्वास करते थे.

बीजेपी का तिलिस्म समाप्त हो रहाः ललन सिंह ने कर्नाटक चुनाव के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वहां बीजेपी की हार तय है. एक्जिट पोल में जितना दिखा रहा है उससे भी ज्यादा सीटों पर हार होगी. आने वाले समय में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होना है वहां भी इनकी हार तय है. साथ ही उन्होंने दावा कि 2024 में इनका सफाया हो जाएगा. अब इनका तिलिस्म समाप्त हो रहा है. सर्वोच्च न्यायालय के महाराष्ट्र और दिल्ली मामले में दिए फैसले पर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा. कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से देश में लोकतंत्र बहाल हुआ है.

विपक्षी दलों के साथ होगी बैठकः ललन सिंह ने जातीय गणना को लेकर कहा कि सरकार सर्वोच्च न्यायालय में गई है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा दबाव में सर्वदलीय बैठक में बीजेपी जरूर शामिल होती रही है लेकिन पर्दे के पीछे से न्यायालय में जाकर रोकने में लगी है. विपक्षी एकजुटता को लेकर ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अब सभी विपक्षी दलों के साथ आगे की बैठक करेंगे. नवीन पटनायक से मुलाकात पर एक बार फिर से ललन सिंह ने कहा कि वहां विपक्षी एकजुटता को लेकर हम लोग नहीं गए थे. दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बात रख दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details