ETV Bharat / state

Patna News: मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री कर्नाटक में धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे हैं- ललन सिंह

author img

By

Published : May 8, 2023, 3:57 PM IST

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री कर्नाटक में धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे हैं. कर्नाटक में हो रहे विधानसभा चुनाव का आज प्रचार का आखिरी दिन है. चुनाव प्रचार के दौरान पक्ष-विपक्ष के नेता लगातार सियासी बयानबाजी कर रहे हैं. इसी को लेकर जदयू नेता ने पीएम पर जुबानी हमला बोला है.

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह

पटना: कर्नाटक चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. कर्नाटक चुनाव प्रचार में पीएम मोदी के बजरंगबली को लेकर दिए गये बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU Leader Lalan Singh) ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. ललन सिंह ने मणिपुर हिंसा पर ध्यान देते हुए कहा कि मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री धार्मिक उन्माद फैलाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा हो रही है. दूसरी तरफ प्रधानमंत्री बजरंग बली की जय बोलकर कमल छाप पर वोट मांग रहे हैं. कहीं ऐसा होता है क्या?

ये भी पढ़ें- Caste Census In Bihar: बोले ललन सिंह-'जातीय गणना पर गाजियाबाद के लोग दायर कर रहे याचिका'

ललन सिंह का पीएम मोदी पर हमला: ललन सिंह ने कहा कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार की चर्चा गली-गली में है. लेकिन भ्रष्टाचार को बीजेपी के लोग उन्माद से दबाना चाहते हैं. ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अलग-अलग रूप धारण कर कर्नाटक में भ्रष्टाचार को दबाने के लिए धार्मिक उन्माद फैला रहे हैं. लेकिन कुछ भी कर लें अब कर्नाटक चुनाव का रिजल्ट उनके पक्ष में जाने वाला नहीं है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि बिहार में कोई धार्मिक उन्माद फैलाना चाहेगा. नीतीश कुमार की सरकार उसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

10 मई को डाले जाएंगे वोट: कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव 10 मई को होना है और 13 मई को रिजल्ट आएगा. सबकी नजर कर्नाटक चुनाव पर लगी है. कर्नाटक चुनाव के बाद बिहार में विपक्ष की एकजुटता को लेकर बैठक होनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम चला रहे हैं. इसलिए जदयू नेताओं के तरफ से प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी के नेताओं पर कर्नाटक चुनाव के बहाने लगातार निशाना साधा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.