बिहार

bihar

सृजन घोटाला मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, तत्कालीन बैंक प्रबंधक को CBI ने तमिलनाडु से पकड़ा

By

Published : Aug 2, 2019, 8:52 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 1:33 PM IST

सृजन घोटाला के समय भागलपुर में पोस्टिंग के दौरान इंडियन बैंक से सृजन सोसायटी के अकाउंट में कई बार मोटी रकम का ट्रांसफर किया गया था. उस समय भागलपुर इंडियन बैंक में मुख्य प्रबंधक के रूप में देव शंकर मिश्रा ही पदस्थापित थे.

सीबीआई कार्यालय

पटना: सृजन घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी की खबर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने तमिलनाडु में छापेमारी कर सृजन घोटाला मामले के आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार बैंक मैनेजर को पटना लाने की कार्रवाई चल रही है.

सृजन घोटाला के समय भागलपुर में थी पोस्टिंग
बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने सृजन घोटाला मामले में इंडियन बैंक के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक देव शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया है. देव शंकर मिश्रा तमिलनाडु के इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय में फिलहाल कार्यरत हैं. आरोप है कि सृजन घोटाला के समय भागलपुर में पोस्टिंग के दौरान देव शंकर मिश्रा ने करोड़ों की हेराफेरी की है. सीबीआई अब देव शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद इस घोटाले से जुड़ी हर जानकारी उगलवाने की कोशिश कर रही है.

पटना से खास रिपोर्ट

सीबीआई ने किया गिरफ्तार
सृजन घोटाला के समय भागलपुर में पोस्टिंग के दौरान इंडियन बैंक से सृजन सोसायटी के अकाउंट में कई बार मोटी रकम का ट्रांसफर किया गया था. उस समय भागलपुर इंडियन बैंक में मुख्य प्रबंधक के रूप में देव शंकर मिश्रा ही पदस्थापित थे. सीबीआई ने जब इस केस की परत दर परत जांच शुरू की तो इस मामले में देव शंकर मिश्रा की भी बड़ी भूमिका पाई गई. इसके बाद सीबीआई ने तमिलनाडु से देव शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. वो फिलहाल इंडियन बैंक में जोनल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं.

Intro:सृजन घोटाले मामले में एक और गिरफ्तारी की सूचना सामने आ रही है मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने तमिलनाडु मैं छापेमारी का सृजन घोटाले मामले के आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार किया है और फिलहाल गिरफ्तार बैंक मैनेजर को पटना लाने की कार्रवाई की जा रही है.....


Body:मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने सृजन घोटाले मामले में इंडियन बैंक के उस समय के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक देव शंकर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है मुख्य प्रबंधक देव शंकर मिश्रा तमिल नाडु के इंडियन बैंक के जोनल कार्यालय में फिलहाल कार्यरत है...

मिली जानकारी के अनुसार सृजन घोटाला किस समय भागलपुर में पोस्टिंग के दौरान देवेंद्र मिश्र ने करोड़ों के हेरफेर किए हैं.. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई इस घोटाले से जुड़ी हर जानकारी देवेंद्र से उगलवाने का हर संभव प्रयास करेगी...


Conclusion:सृजन घोटाले के समय भागलपुर में पोस्टिंग के दौरान इंडियन बैंक से सृजन सोसायटी के अकाउंट में कई बार मोटी रकम का ट्रांसफर किया गया था और इस मामले में उस समय भागलपुर इंडियन बैंक में मुख्य प्रबंधक के रूप में देवेंद्र मिश्रा ही विराजमान थे और जब सीबीआई ने इस केस की परत दर परत जांच शुरू की तो इस मामले में देवेंद्र की भी बड़ी भूमिका पाई गई , तब जाकर सीबीआई ने तमिलनाडु से इंडियन बैंक में फिलहाल जोनल मैनेजर देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है....


plz use file cbi office shots or pic
Last Updated :Aug 2, 2019, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details