बिहार

bihar

पटना में 15 करोड़ का जालसाज गिरफ्तार, पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई हरियाणा पुलिस

By

Published : Feb 27, 2022, 7:03 PM IST

हरियाणा पुलिस ने पटना से जालसाज को गिरफ्तार किया (Haryana Police Arrested Fraudster From Patna) है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जमीन की डील को लेकर आरोपी सलील नारायण ने उससे 2.25 करोड़ रुपए एडवांस में ले लिया था और उसके बाद फर्जी तरीके से उसी जमीन को अपने नाम करवा लिया है.

पटना में 15 करोड़ का जालसाज गिरफ्तार
पटना में 15 करोड़ का जालसाज गिरफ्तार

पटना:राजधानी पटना में 15 करोड़ का जालसाज गिरफ्तार (15 Crore Fraudster Arrested in Patna) हुआ है. हरियाणा से फर्जीवाड़ा करने वाला सलील नारायण गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर इलाके से अरेस्ट हुआ है. हरियाणा से आई पुलिस टीम आरोपी को अपने साथ लेकर लौट गई है. ये मामला साल 2018 का है.

ये भी पढ़ें: पटना में 17 करोड़ का जालसाज गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई अरुणाचल पुलिस

बताया जाता है कि हरियाणा के करनाल जिले के फूसगढ़ और इंद्री इलाके में टाउनशिप बनाने के मामले में वर्ष 2008 में 31 लाख रुपए प्रति कट्ठा के हिसाब से कुल 26.075 एकड़ जमीन की डील हुई थी. यह जमीन वहां के रहने वाले धर्मपाल और उनकी पत्नी अनुप्रिया के नाम पर थी. इस पूरे मामले में केस करने वाले संजीव कुमार ने धर्मपाल, उनकी पत्नी अनुप्रिया और धर्मपाल के बेटे अमित अरोड़ा और शिवम अरोड़ा के साथ-साथ पटना के रहने वाले सलीम नारायण और शिक्षा नारायण को केस का आरोपी बनाया था.

संजीव ने हरियाणा में मामला दर्ज करवाकर इन सभी पर आरोप लगाया कि इन लोगों ने मिलकर जमीन के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की. प्रोजेक्ट को लेकर संजीव से इन लोगों ने 10 करोड़ रुपए खर्च करवा लिए. धोखाधड़ी का केस करने वाले संजीव करनाल ही सीसी टैंक टाउनशिप लिमिटेड के ऑनर बताए जाते हैं.

संजीव ने अपने कंप्लेन में आरोप लगाया कि जमीन की डील को लेकर इन लोगों ने चार डीड बनाया था. धर्मपाल और अनुप्रिया ने मिलकर जमीन के नाम पर पहले ही संजीव से 2.25 करोड़ रुपए एडवांस में ले लिया था और उसके बाद आरोपियों ने मिलकर एग्रीमेंट होने के बाद फर्जी तरीके से उसी जमीन को अपने नाम करवा लिया है. फर्जी कंपनी बनाकर उसके लेटर हेड बनवा कर धोखे से 15 करोड़ रुपए के फर्जी कागज तैयार कर जमीन हड़पने की कोशिश की.

वहीं जो एडवांस संजीव ने उन्हें दिया था, उसे भी इन लोगों ने हजम कर लिया और उसी मामले को लेकर हरियाणा की एक टीम पटना में कई दिनों से कैंप कर रही थी. इसी दौरान हरियाणा के करनाल से आई पुलिस टीम को यह जानकारी मिली कि इस पूरे मामले में आरोपी सुनील नारायण गोलघर इलाके में छुप कर रहा है. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया और गांधी मैदान थाने को इस पूरे मामले की जानकारी देकर आरोपी को लेकर हरियाणा चली गई.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details