बिहार

bihar

Patna News: PMCH के टाटा वार्ड के पास गिरा विशालकाय पेड़, बाल-बाल बचे मरीज के परिजन

By

Published : Apr 5, 2023, 5:57 PM IST

पटना के पीएमसीएच के टाटा वार्ड के पास बुधवार की दोपहर विशालकाय पेड़ गिर गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय पेड़ की छांव में मरीज और उनके परिजन बड़ी संख्या में बैठे थे. जैसे ही पेड़ गिरने की आवाज आई. सभी तुरंत वहां से भागे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. कुछ लोगों को हल्की चोटें आई है.

पीएमसीएच में गिरा पेड़
पीएमसीएच में गिरा पेड़

पटना:बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में एक विशालकाय पेड़ गिरने (Tree Fell Near Tata Ward In PMCH) से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में मरीज का इलाज करवाने आए परिजन बाल-बाल बच गये. जिस वक्त पेड़ गिरा, उस समय टाटा वार्ड के गेट पर पेड़ के नीचे दर्जनों लोग इस तपती धूप से बचने के लिए छांव में बैठे हुए थे. अचानक वहां मौजुद लोगों को तेज आवाज आई, जिसके बाद लोगों को भागने का मौका मिल गया. जैसे-तैसे परिजन अपने साथ मरीजों को पेड़ के नीचे से भागकर अपनी जान बचाई. हालांकि, भागने के क्रम में कुछ लोगों को हल्की-फुल्की चोटें भी लग गई.

ये भी पढ़ें- गया में कोर्ट परिसर के समीप कार पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे सवार

पीएमसीएच में गिरा पेड़: बता दें कि सुबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कई महीनों से काम चल रहा है. इस बीच पेड़ गिरने से टाटा वार्ड के पास मौजूद हिमालयन जूस के नाम पर चल रही अवैध दुकान समेत आयुष्मान भारत और कोरोना पंजीयन के काउंटर भी ध्वस्त हो गए हैं. जिस वक्त पेड़ गिरा उस वक्त पंजीयन काउंटर के अंदर ही लगभग दर्जनों मेडिकल कर्मी मौजूद थे. काउंटर के अंदर मौजूद कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी टूटे हैं. यही नहीं अंदर मौजूद कर्मियों को हल्की चोटें लगी हैं और काउंटर बुरी तरह ध्वस्त हो गया.

जान बचाकर भागे लोग: हालांकि, कैमरे के सामने कर्मियों ने अस्पताल प्रशासन के डर से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मरीज का इलाज करवाने आए एक परिजन ने बताया कि पीएमसीएच कैंपस में मौजूद जो पेड़ गिरा है, वो शिरीष का पेड़ था. बहुत पहले ही उसके आधे जड़ को काट दिया गया था. आधे जड़ के सहारे ही पेड़ खड़ा था. आज अचानक वो भी तेज आवाज के साथ जमीन पर धड़ाम से गिर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details