बिहार

bihar

Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में 1654 नए संक्रमित मिले, पटना एम्स में 3 मरीजों की मौत

By

Published : Jan 28, 2022, 10:55 PM IST

बिहार में बढ़ते-घटते कोरोना संक्रमण के बीच शुक्रवार को पटना एम्स में तीन कोरोना संक्रमित मरीजों (corona infected patients) की मौत हो गई. मृतकों में 25 वर्षीय रोहतास की एक महिला भी शामिल है. जानें अपडेट...

Corona Update
Corona Update

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Bihar Corona Update) की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा अपडेट के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1654 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. इसी के साथ ही प्रदेश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 8993 रह गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कुल 1,52,084 सैंपलों की जांच की गई.

इसे भी पढ़ें- समस्तीपुर में संक्रमितों की संख्या में आई कमी, लेकिन अभी भी कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी

ये अलग बात है कि कल के मुकाबले आज नए संक्रमितों की संख्या अधिक है. गुरुवार को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के दौरान महज 1034 नए मरीज ही मिले थे लेकिन शुक्रवार को नए संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.

सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर पटना में ही मिले हैं. बीते 24 घंटे में यहां 221 नए मामले मिले, वहीं दूसरे नंबर पर पूर्वी चंपारण जिला रहा. यहां 116 नए मरीज मिले हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर बेगूसराय जिला है, जहां 102 संक्रमितों की पहचान हुई है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97.42 है.

इसे भी पढ़ें- Benefits Of Water Gargle: गलाला से भागेगा कोरोना, जानिए इसके फायदे



कोरोना के घटते-बढ़ते संक्रमण के बीच पटना एम्स में शुक्रवार को रोहतास की रहने वाली 25 साल की खुशबू कुमारी सहित 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई. (Corona Patients Died in Patna AIIMS) वहीं 14 मरीजों को कोरोना से स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया. इसके अलावा नए मरीजों में 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है, जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि एम्स में शुक्रवार देर शाम तक कुल 67 मरीजों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में चल रहा था. इनमें पटना, वैशाली, भोजपुर, सहरसा के मरीज शामिल हैं. गौरतलब है कि पटना एम्स में शुक्रवार को रोहतास की रहने वाली खुशबू कुमारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 11 नए कोरोना मरीज को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. पटना एम्स में कुल 67 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details