बिहार

bihar

राष्ट्रपति पर शर्मनाक टिप्पणी: मुख्यमंत्री नीतीश बोले- 'महामहिम पर ऐसी टिप्पणी उचित नहीं'

By

Published : Nov 12, 2022, 7:54 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

टीएमसी नेता अखिल गिरी के राष्ट्रपति पर शर्मनाक टिप्पणी (objectionable remarks against President ) पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे अनुचित बताया. उन्होंने कहा कि ऐसी बयानबाजी ठीक नहीं कोई भी देश की राष्टपति पर ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता. पढ़ें

पटना: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में शुक्रवार को टीएमसी नेता एवं मंत्री अखिल गिरी (West Bengal minister Akhil Giri) ने एक जनसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Droupadi Murmu) के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' की. पश्चिम बंगाल के मंत्री की इस टिप्पणी पर मंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि देश में कोई राष्ट्रपति बने और उसपर कोई ऐसी टिप्पणी उचित नहीं है. ये गलत बात है. ऐसे कैसे कोई राष्ट्रपति पर टिप्पणी कर सकता है, ये आश्चर्य की बात है.

ये भी पढ़ें- प. बंगाल के मंत्री अखिल गिरी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

''राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कोई कैसे कर सकता है. ये टिप्पणी उचित नहीं है. ये गलत बात है. देश में कोई राष्टपति बने और उसपर कोई ऐसी टिप्पणी करे तो ये उचित नहीं है. ऐसी टिप्पणी आश्चर्य की बात है''-नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

टीएमसी के मंत्री ने बयान में क्या कहा था? : बता दें कि पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी ने एक जनसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' की थी. उन्होंने कहा था कि'हम किसी को उसके रूप-रंग से नहीं आंकते, हम राष्ट्रपति (भारत के) के पद का सम्मान करते हैं. लेकिन हमारे राष्ट्रपति कैसी दिखतीं हैं?' इस दौरान लोग उनकी बातों पर ठहाके लगाते नजर आये. जनसभा में काफी संख्या में महिलाएं भी नजर आयीं. मंत्री अखिल गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि सीएम नीतीश ने अपनी ये प्रतिक्रिया तब दी जब उन्होंने पटना में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पुनर्स्थापित प्रतिमा का अनावरण करने पुनाईचक पहुंचे थे. इसी दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे टीएम सांसद के उपरोक्त बयान पर प्रतिक्रिया मांगी थी. जिसपर सीएम नीतीश ने उस बयान को गलत बताया और उसकी निंदा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details