प. बंगाल के मंत्री अखिल गिरी ने राष्ट्रपति मुर्मू पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

By

Published : Nov 12, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

thumbnail

पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में शुक्रवार को टीएमसी नेता एवं मंत्री अखिल गिरी ने एक जनसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' की. उन्होंने कहा, 'हम किसी को उसके रूप-रंग से नहीं आंकते, हम राष्ट्रपति (भारत के) के पद का सम्मान करते हैं. लेकिन हमारे राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं? इस दौरान लोग उनकी बातों पर ठहाके लगाते नजर आये. जनसभा में काफी संख्या में महिलाएं भी नजर आयीं. मंत्री अखिल गिरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनके वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी सह प्रभारी पश्चिम बंगाल अमित मालवीय ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ममता बनर्जी की कैबिनेट में मंत्री अखिल गिरि ने राष्ट्रपति का अपमान किया. उन्होंने कहा- हम लुक्स की परवाह नहीं करते. लेकिन आपका राष्ट्रपति कैसा दिखता है? बीजेपी नेता ने कहा, 'ममता बनर्जी हमेशा से आदिवासी विरोधी रही हैं. चुनाव में उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू का समर्थन नहीं किया और अब यह. अभिव्यक्ति का शर्मनाक स्तर.'

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.