ETV Bharat / state

बिहार में कब दस्तक देगा मानसून? आ गई खबर, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 11:59 AM IST

Bihar Weather Alert: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. मौसम विभाग ने तारीख बता दी है कि बिहार में कब मानसून प्रवेश करेगा और लोगों को कब झमाझम बारिश देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट. पढ़ें..

Bihar Weather Alert
बिहार में मानसून (ETV Bharat)

पटना: बिहार में मानसून कब बारिश लेकर आएगा, इसे लेकर मौसम विभाग ने संभावित तारीख बता दी है. मौसम विभाग की मानें तो मानसून समय से पहले ही भारत में एंट्री करेगा. 31 मई को केरल में मानसून दस्तक देगा. इसके बाद जून के दूसरे हफ्ते में बिहार में मानसून की झमाझम बारिश होगी और चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी.

देश में इस दिन मानसून की एंट्री: मौसम विभाग के मुताबिक, केरल में मानसून आने की तारीख एक जून है लेकिन लेटेस्ट अपडेट में मौसम विभाग ने कहा है कि यहां मानसून पहले भी दस्तक दे सकता है. इसमें 4 से 5 दिन की देरी या जल्दी हो सकती है. यानी भारत में 28 मई से 3 जून के बीच कभी भी दस्तक दे सकता है.

बिहार में मानसून की दस्तक कब?: मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार बिहार में इस बार 13 जून से 18 जून के बीच दस्तक देगा. बारिश की फुहारे के साथ सीमांचल के पूर्णिया और किशनगंज के रास्ते बिहार में मानसून एंट्री लेगा. पिछले साल भी मानसून ने 13 जून को पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश किया था.

पिछले साल क्या थी स्थिति?: बता दें कि पिछले साल 19 मई को अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मानसून ने एंट्री ली थी. जिसके बाद 9 दिन की देरी से 8 जून को मानसून केरल पहुंचा था. मौसम विभाग की मानें तो इसके पीछे अल नीनो की सक्रियता थी लेकिन इस साल अल नीनो की स्थिति नहीं है. बता दें कि अल नीनो में बारिश कम देखने को मिलती है, जबकि ला नीनो की स्थिति बनने पर सामान्य से ज्यादा बारिश होती है.

इन जिलों में फिलहाल हीट वेव का अलर्ट: जब तक मानसून का प्रवेश नहीं होता है और तेज बारिश नहीं होती है, तब तक बिहार में गर्मी और हीव वेव की स्थिति बनी रहेगी. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पछुआ हवा का प्रवाह अगले 4 दिनों तक जारी रहेगा. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, कैमूर रोहतास, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, अरवल और गया समेत 12 जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजधानी पटना में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, जबकि बुधवार को 44.4 डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा.

ये भी पढ़ें:

3 दिनों तक गर्मी से राहत के आसार नहीं, बच्चों न निकलने दें घर से बाहर, हीट स्ट्रोक से ऐसे बचें - severe heat in bihar

बिहार में बिगड़ने लगा मौसम का हाल, बादल हटते ही सूरज की तपिश बढ़ी, 42 डिग्री पहुंचा तापमान - bihar weather forecast

बारिश खत्म, परेशानी शुरू! बिहार में पड़ने लगी झुलसा देने वाली गर्मी, 43 डिग्री तक पहुंचा तापमान - Bihar Was hottest On Monday

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.