बिहार

bihar

रविवार को होगी BJP चुनाव समिति की बैठक, बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर होगा मंथन

By

Published : Mar 5, 2022, 6:47 PM IST

विधान परिषद की 24 सीटों के लिए चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू नेता प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. भाजपा चुनाव समिति की कल होने वाली बैठक के बाद बीजेपी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.

न

पटनाःबिहारविधान परिषद चुनाव(Bihar MLC Election) का ऐलान हो चुका है. इसको लेकर राजनीतिक दलों की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अब तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है. भाजपा चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों का ऐलान किया जाएगा. कल यानि रविवार (BJP Election Committee Meeting On February 6) को चुनाव समिति की पटना में महत्वपूर्ण बैठक है.

ये भी पढ़ेंः Bihar MLC Election: RJD ने कहा- कांग्रेस को नहीं उतारना चाहिए उम्मीदवार, BJP ने बताया राजद की पिछलग्गू

बिहार भाजपा के ज्यादातर नेता उत्तर प्रदेश में कैंप किए हुए हैं, चुनाव अंतिम चरण में है और धीरे-धीरे भाजपा नेता वापस बिहार लौट रहे हैं. विधान परिषद चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और अब भाजपा विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का ऐलान जल्द करने की तैयारी में है.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election 2022: 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की हुई घोषणा, जानें पूरा शेड्यूल

विधान परिषद के 24 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. राजद की ओर से प्रत्याशियों का ऐलान किया जा चुका है और अब बारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की है. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में कल चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें हिस्सा लेने के लिए नेताओं की यूपी से वापसी शुरू हो गई है. चुनाव समिति की बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेगी.


बता दें कि एनडीए की ओर से अब तक विधान परिषद के 24 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया जा सका है. उत्तर प्रदेश चुनाव के वजह से देरी हो रही थी. लेकिन अब चुनाव आयोग की घोषणा के बाद भाजपा और जदयू नेता प्रत्याशियों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. बिहार बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में कल बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग जाएगी और उम्मीद है कि जदयू भी एक-दो दिनों में प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर देगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details