बिहार

bihar

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र: फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे की हुई जांच

By

Published : Dec 12, 2022, 4:28 PM IST

13 दिसंबर से बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल परिसर के भीतर और बाहर डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम के साथ जांच कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar Legislature Winter Session
Bihar Legislature Winter Session

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा जांच

पटनाःबिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Bihar Legislature Winter Session) 13 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर तक चलेगा. पांच दिवसीय सत्र के लिए बिहार विधान सभा और बिहार विधान परिषद के भीतर और बाहर फुलप्रूफ सुरक्षा के लिए पटना पुलिस आवश्यक कदम उठा रही (Bihar Legislature Security Check for Winter Session) है. विधानमंडल के सत्र शुरू होने के पहले मेटल डिडेक्टर, डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड की टीम विधान सभा और विधान परिषद के चप्पे-चप्पे की जांच पड़ताल कर रही है. सत्र के दौरान पूरे इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है. विधान मंडल के आसपास धरना-प्रदर्शन और जुलूस प्रतिबंधित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-13 दिसंबर से विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, बिना प्रवेश पत्र नहीं मिलेगी इंट्री

परिसर के आसपास बरती जा रही है विशोष एहतियातःविधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Bihar legislative speaker Awadh Bihari Choudhary) और विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर (Legislative Council Chairman Devesh Chandra Thakur) अधिकारियों के साथ सत्र के दौरान सुरक्षा सहित अन्य मुद्दों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिश-निर्देश दिया है. सत्र के दौरान विधान मंडल की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया जाएगा. लगातार कई दिनों से विधान मंडल परिसर में सुरक्षा को लेकर विशेष एहतियात बरता जा रहा है.

वीवीआईपी की सुरक्षा पर रहेगी विशेष नजरः सत्र के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और सभी विधायकों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं. इसके अलावा विधानमंडल परिसर और आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वर्किंग को जांचा जा रहा है. वहीं सत्र के शांतिपूर्ण संचालन के लिए सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन भी किया जा चुका है.

5 दिनों तक चलेगा शत्रः बता दें कि शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से शुरू हो रही, जो सत्र 5 दिनों तक चलेगा. 19 दिसंबर को विधानमंडल सत्र का समापन हो जाएगा. गुरुवार को कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस पर मुहर लगा दी है. कैबिनेट के फैसले के बाद स्वीकृति के लिए राजभवन भी इसे भेजा जाएगा. 5 दिनों के सत्र में पहले दिन यानी 13 दिसंबर को विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन होगा. नए चयनित 2 विधायकों को शपथ भी दिलायी जायेगी. पीठासीन पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद शोक प्रस्ताव होगा और सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details