बिहार

bihar

पाखी हेगड़े की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी, इस गाने पर किया किलर डांस

By

Published : Dec 21, 2022, 2:59 PM IST

भोजपुरी की जानी मानी अदाकार पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde comeback in Bhojpuri) काफी लंबे समय से भोजपुरी सिनेमा से दूरी बनाए हुई थीं, लेकिन बीते दिनों ही उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी की है. अपने नए वीडियो सॉन्ग 'पिया पीस दिया जवानी के' में उन्होंने काफी अच्छा डांस किया है. जिसे देख हेगड़े के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं.

पाखी हेगड़े
पाखी हेगड़े

पटनाःपाखी हेगड़े ने प्रदीप पांडे 'चिंटू' के साथ भोजपुरी फिल्म 'राउडी रॉकी' में काम किया है. जिसका गाना 'पिया पीस दिया जवानी के' (song piya pees diya jawani ke) रिलीज हुआ है. इस गाने में पाखी हेगडे (bhojpuri actress pakkhi hegde) और प्रदीप पांडे चिंटू के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. बातचीत के दौरान पाखी हेगड़े ने बताया कि 'राउडी रॉकी' में उन्होंने सिर्फ 'पिया पीस दिया जवानी के' गाने पर ही परफॉर्म किया है. अब तक इस सॉन्ग को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इसे 50 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःलंदन में काजल राघवानी को ‘होते होते प्यार हो गया’, प्रदीप पांडे चिंटू की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार

आइटम सॉन्ग में नजर आईं पाखीः पाखी हेगड़े की माने तो 'राउडी रॉकी' पूरी तरह से साउथ स्टाइल में बनी एक्शन फिल्म है, जो दर्शकों को खास तौर पर पसंद आएगी. इस फिल्म से पहले भी पाखी हेगड़े, प्रदीप पांडे 'चिंटू' के साथ कई फिल्में कर चुकी हैं. पाखी हेगड़े काफी लंबे समय से भोजपुरी सिनेमा से दूरी बनाई हुई थीं इन दिनों वह स्टार प्लस के शो 'उडती का नाम रज्जो' में काम कर रही हैं. दो दिन पहले पाखी हेगड़े का भोजपुरी में एक गाना 'पिया पीस दिया जवानी के' रिलीज हुआ तो इस बात की चर्चा होने लगी कि पाखी हेगड़े की वापसी अब भोजपुरी सिनेमा में हो रही है. पाखी हेगड़े का भोजपुरी सिनेमा में जलवा रहा है.

गाना पिया पीस दिया जवानी के में पाखी हेगड़े

काफी समय से फिल्मों से बनाई हुए हैं दूरीः आपको बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने भोजपुरी के तमाम बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है, जिसमें रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव तक का नाम शामिल हैं. हालांकि कुछ समय से एक्ट्रेस भोजपुरी सिनेमा से दूर चल रही थीं. अब एक्ट्रेस ने आइटम गर्ल बनकर वापसी की है. जिस गाने में उन्होंने काम किया है वह गाना प्रदीप पांडे 'चिंटू' की फिल्म 'राउडी रॉकी' का है, जिसमें पाखी किलर डांस करती नजर आ रही हैं. अब तक इस सॉन्ग को 2 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इसे 50 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल चुके हैं. प्रदीप पांडे की फिल्म 'राउडी रॉकी' 30 दिसंबर 2022 को बिहार के थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. इस मूवी को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details