बिहार

bihar

पटना विवि में रेगुलर स्नातक कोर्स की नामांकन प्रक्रिया खत्म, बीकॉम वोकेशनल कोर्स में दाखिला जारी

By

Published : Sep 9, 2022, 8:31 PM IST

पटना विश्वविद्यालय में रेगुलर स्नातक कोर्स की नामांकन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. जबकि बीकॉम वोकेशनल कोर्स में दाखिला अभी चालू है. ऐसे में जिन छात्रों को रेगुलर स्नातक कोर्स में दाखिला नहीं मिला पाया, वे अब बीकॉम वोकेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर....

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स की नामांकन प्रक्रिया खत्म
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स की नामांकन प्रक्रिया खत्म

पटना: पटना विश्वविद्यालय में अब स्नातक स्तर के रेगुलक कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया समाप्त ( PU Admission Enrollment In Regular Course Ends) हो गई है. लेकिन बीकॉम के रेगुलर कोर्स में जिन अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं हो पाया है, वह बीकॉम के वोकेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं. पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला कॉलेज (Magadha Mahila College) और वाणिज्य महाविद्यालय में बीकॉम वोकेशनल कोर्स (Vanijya Mahavidyalaya Admission) का संचालन होता है.

यह भी पढ़ें: पटना विवि ने यूनिवर्सिटी की 1953.6 स्क्वायर फीट जमीन पटना मेट्रो को देने की दी स्वीकृति

PU के बीकॉम वोकेशनल कोर्स की सीटें खाली:बता दें कि शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के एडमिशन कमेटी की इमर्जेंट बैठक कुलपति प्रोफेसर गिरीश कुमार चौधरी (VC Professor Girish Kumar Choudhary) के नेतृत्व में संपन्न हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि बीकॉम वोकेशनल कोर्स में जो सीटें खाली बच गई है, उन सीटों पर आवेदकों जिनका नामांकन बीकॉम रेगुलर कोर्स में नहीं हो सका है, वे बीकॉम वोकेशनल कोर्स में नामांकन ले सकते हैं. बैठक में अन्य विषयों की खाली सीटें के लिए भी निर्णय लिया गया है.

यह भी पढ़ें:अच्छी खबर : रिसर्च, इनोवेशन के लिए अमेरिका जा सकेंगे पटना विश्वविद्यालय के छात्र
एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी:इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि कुछ विषयों में जो थोड़ी बहुत सीटें खाली रह गई हैं. उसके लिए कॉलेज को अधिकृत किया गया है कि वे अपने स्तर से PUCET-2022 के स्कोर के आधार पर जिन आवेदकों का नामांकन नहीं हो सका है, यदि वे उन खाली बची सीटों पर नामांकन लेना चाहते हैं तो उन आवेदकों से आवेदन लेकर नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर विश्वविद्यालय को कॉलेज प्रबंधन सूचित करें. बीकॉम के रेगुलर कोर्स में जिनका नामांकन नहीं हो पाया है उन्हें वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए आखिरी मौका दिया गया है. इसके लिए शुक्रवार देर शाम पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया गया है.

11 और 12 सितंबर को होगा एडमिशन प्रक्रिया:विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार ने जानकारी दी कि मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों का नाम अंकित है वे अपने एप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन होकर एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर नामांकन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट, एलॉटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप और अपने सभी डॉक्यूमेंट के साथ एक 11 सितंबर और 12 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक एलॉटेड कॉलेज में जाकर नामांकन ले. ऑनलाइन पेमेंट के लिए पोर्टल 10 सितंबर 2022 से लेकर 12 सितंबर 2022 शाम 4:00 बजे तक खुला रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details