बिहार

bihar

Liquor seized in Nawada: बोलेरो से देसी शराब बरामद, चालक वाहन छोड़कर फरार

By

Published : Feb 6, 2023, 10:42 PM IST

Nawada News नवादा में पुलिस बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, शराब कारोबारी फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने बोलेरो से 5 लीटर का 65 पाउच कुल 325 लीटर देसी शराब बरामद किया है. साथ ही उत्पाद विभाग ने बोलेरो भी जब्त कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में बोलेरो से शराब जब्त
नवादा में बोलेरो से शराब जब्त

नवादा: बिहार में सरकार ने (Liquor ban in Bihar)शराबबंदी को सफलबनाने के लिए काफी प्रयास की है. शराब पीने या तस्करी करने पर पकड़े जाने के बाद काफी कड़ी सजा का प्रावधान है. लेकिन तस्कर, शराब तस्करी के नये-नये तरीके आजमाते रहते हैं. नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भदसेनी रोड से एक सफेद बोलेरो से भारी मात्रा में देसी महुआ शराब बरामद किया गया है. वहीं पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें : Nawada Crime News: नवादा में बारात में आए युवक की हत्या, खेत से संदिग्ध हालत में शव बरामद

बोलेरो से शराब बरामद:ताजा मामला नवादा के भदसेनी रोड का है. जहां पुलिस ने बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं, शराब कारोबारी फरार होने में सफल हो गया. दरअसल, उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप जिले में आने वाली है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम भारत सैनी रोड पास बोलेरो से जांच की तो पुलिस को बोलेरो के अंदर से 5 लीटर का 65 पाउच कुल 325 लीटर देसी शराब मिला.

चालक वाहन छोड़कर फरार:थानाध्यक्ष ने बताया, ''गुप्त सूचना मिली थी भदसेनी रोड से एक स्कॉर्पियो से देसी शराब लाया जा रहा है. जिसके आलोक में एलटीएफ प्रतिनियुक्त पदाधिकारी रामजीवन प्रसाद एवं मनोज कुमार सशस्त्र बल के साथ वाहन जांच की गई. पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. वाहन जांच के दौरान वाहन से प्लास्टिक और जूट के बोरे से पुलिस ने वाहन से 5 लीटर का 65 पाउच कुल 325 लीटर देसी शराब बरामद किया है.''

शराब माफियाओं में हड़कंप :पुलिस वाहन मालिक के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ शराब माफिया भी शराब लाने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि लगातार छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है

ABOUT THE AUTHOR

...view details