बिहार

bihar

नालंदा में बाइक सवार बदमाशों ने उड़ाए 4 लाख रुपये, बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे थे रिटायर्ड कर्मी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 11:03 PM IST

Loot in Nalanda नालंदा में बाइक सवार दो उचक्कों ने एक रिटायर्ड कर्मी से चार लाख रुपया झपट लिया. बुजुर्ग बैंक से अपने पेशन का रुपया निकाल कर घर आ रहा था. उसके बैग में कैश के साथ-साथ चेकबुक भी था. बदमाश उसे भी ले गए. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदा: बिहार के नालंदा में लूट का मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार बदमाशों ने एक रिटायर्ड कर्मी को अपना शिकार बनाया. 4 लाख रुपए से भरा झोला ले जा रहे रिटायर्ड कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने झोला झपट लिया और फरार हो गए. यह घटना जिले के चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा बाजार की है. यहां बाइक सवार दो उचक्कों ने रिटायर्ड पशु चिकित्सक से 4 लाख रुपया व एक चेक झपट लिया.

बैग झपटकर भाग निकले उचक्के : बदमाशों ने इस घटना को इतनी जल्दी अंजाम दिया कि जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते उचक्के भाग निकले. पीड़ित की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव निवासी शिवरत्न ठाकुर के रूप में की गई है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि हिलसा थाना क्षेत्र के एसबीआई शाखा से पेंशन के चार लाख रुपए निकाल कर ऑटो से घर लौट रहे थे. जिस बैग में रुपया रखा था, उसी बैग में एक चेक भी रखा था.

सीसीटीवी फुटेज से की जा रही जांच : पीड़ित ने बताया कि "नरसंडा बाजार के पास टेम्पो से उतरकर बैग को पीठ पर टांग लिए और सड़क पार करने लगे. इस दौरान हरनौत की ओर से आ रहे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बैग झपट लिया और चंडी की ओर भाग निकले." जब उन्होंने शोर मचाया तब तक बदमाश भाग चुके थे. वहीं, घटना की जानकारी जब चंडी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार को मिली तो वे बाजार में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे के सहारे मामले की छानबीन में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें :नालंदा में लूटपाट करने आए बदमाशों ने महिला का कान काटा, छीना-झपटी में अपने साथी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details