ETV Bharat / state

नालंदा में लूटपाट करने आए बदमाशों ने महिला का कान काटा, छीना-झपटी में अपने साथी को मारी गोली

नालंदा में लूट (Loot in Nalanda) की एक घटना सामने आयी है. बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर तीन लाख की लूट कर ली. इस दौरान जेवर छीनने के लिए महिला का कान काट लिया. बदमाशों ने घंटों घर में उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने गलती से अपने ही एक साथी को गोली मार दी.

author img

By

Published : Dec 31, 2022, 7:03 PM IST

नालंदा में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट
नालंदा में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट
नालंदा में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट

नालंदाः बिहार के नालंदा में घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट (Looting in Nalanda taking woman hostage ) की. इस दौरान महिला चिल्लाती रही कि मैं बाली निकालकर दे रही हूं, लेकिन बदमाशों ने चाकू से उसके दोनों कान ही काट लिये. फिर महिला को एक कमरे में बंद कर जमकर उत्पात मचाया और तीन लाख की संपत्ति लूट कर चलते बने. यह घटना पावापुरी क्षेत्र के शिकरपुर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में 30KG चांदी और 1 किलो सोना लूट, लुटेरों ने ज्वैलरी शाॅप के गार्ड को बंधक बनाकर पीटा

थाना 200 मीटर की दूरी पर हुई घटनाः पावापुरी सहायक थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर एक घर में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने घर की मालकिन को बंदूक की नोकपर बंधक बना कर ₹3 लाख की संपत्ति लूट ली और फरार हो गए. बदमाश सीढ़ी के सहारे घर पर चढ़े और घटना को अंजाम दिया. भागते समय घटना स्थल पर चप्पल, लोहे की रॉड और एक बेड पर एक गोली छोड़कर भाग गए.

गलती से बदमाशों ने अपने साथी को मारी गोलीः पीड़ित महिला नेहा भारती ने बताया कि वह घर में अकेले सोई थी. रात लगभग साढ़े 11 बजे लगभग आधा दर्जन लुटेरे आ धमके. मेरे बेड पर कूद कर आ गए और मेरा मुंह दबाकर बंदूक सटा दिया. तभी बदमाश मेरा कान काटकर बाली छीनने लगे. तब मैंने उसके अंगुली को दांत काट लिया. इससे मेरा मुंह दबाए बदमाश के हाथ से गोली चल गई और सामने खड़े उसके साथी के हाथ में लग गई. उसके बाद मैंने काफी कहा कि मैं कान से बाली निकालकर दे देती हूं, लेकिन उनलोगों ने मेरा दोनों कान ही काट लिया.

"घर में अकेले सोई थी. रात लगभग साढ़े 11 बजे लगभग आधा दर्जन लुटेरे आ धमके. मेरे बेड पर कूद कर आ गए और मेरा मुह दबाकर बंदूक सटा दिया. तब मैंने उसके अंगुली में दांत काट ली. इससे मेरा मुंह दबाए बदमाश के हाथ से गोली चल गई और सामने खड़े उसके साथी के हाथ में लग गई. मैंने काफी कहा कि मैं कान से बाली निकालकर दे देती हूं लेकिन उनलोगों ने मेरा दोनों कान ही काट लिया" - नेहा भारती, गृहणी, पावापुरी

महिला को दूसरे कमरे में कर दिया बंदः नेहा ने बताया कि बदमाशों ने बंदूक के बल पर बंधक बनाकर मुझे दूसरे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पूरे घर में छानबीन कर गोदरेज में रखे कीमती आभूषण और ₹18,000 नगदी लूट लिया. पीड़िता ने बताया कि वह पटना जिला के दनियावां गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी है और पावापुरी क्षेत्र के शिकरपुर गांव में उनका मायका है और तीन साल से अपना घर बना कर पावापुरी में ही रह रही है.

नालंदा में महिला को बंधक बनाकर लूटपाट

नालंदाः बिहार के नालंदा में घर में अकेली महिला को बंधक बनाकर आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट (Looting in Nalanda taking woman hostage ) की. इस दौरान महिला चिल्लाती रही कि मैं बाली निकालकर दे रही हूं, लेकिन बदमाशों ने चाकू से उसके दोनों कान ही काट लिये. फिर महिला को एक कमरे में बंद कर जमकर उत्पात मचाया और तीन लाख की संपत्ति लूट कर चलते बने. यह घटना पावापुरी क्षेत्र के शिकरपुर गांव की है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में 30KG चांदी और 1 किलो सोना लूट, लुटेरों ने ज्वैलरी शाॅप के गार्ड को बंधक बनाकर पीटा

थाना 200 मीटर की दूरी पर हुई घटनाः पावापुरी सहायक थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर एक घर में आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने घर की मालकिन को बंदूक की नोकपर बंधक बना कर ₹3 लाख की संपत्ति लूट ली और फरार हो गए. बदमाश सीढ़ी के सहारे घर पर चढ़े और घटना को अंजाम दिया. भागते समय घटना स्थल पर चप्पल, लोहे की रॉड और एक बेड पर एक गोली छोड़कर भाग गए.

गलती से बदमाशों ने अपने साथी को मारी गोलीः पीड़ित महिला नेहा भारती ने बताया कि वह घर में अकेले सोई थी. रात लगभग साढ़े 11 बजे लगभग आधा दर्जन लुटेरे आ धमके. मेरे बेड पर कूद कर आ गए और मेरा मुंह दबाकर बंदूक सटा दिया. तभी बदमाश मेरा कान काटकर बाली छीनने लगे. तब मैंने उसके अंगुली को दांत काट लिया. इससे मेरा मुंह दबाए बदमाश के हाथ से गोली चल गई और सामने खड़े उसके साथी के हाथ में लग गई. उसके बाद मैंने काफी कहा कि मैं कान से बाली निकालकर दे देती हूं, लेकिन उनलोगों ने मेरा दोनों कान ही काट लिया.

"घर में अकेले सोई थी. रात लगभग साढ़े 11 बजे लगभग आधा दर्जन लुटेरे आ धमके. मेरे बेड पर कूद कर आ गए और मेरा मुह दबाकर बंदूक सटा दिया. तब मैंने उसके अंगुली में दांत काट ली. इससे मेरा मुंह दबाए बदमाश के हाथ से गोली चल गई और सामने खड़े उसके साथी के हाथ में लग गई. मैंने काफी कहा कि मैं कान से बाली निकालकर दे देती हूं लेकिन उनलोगों ने मेरा दोनों कान ही काट लिया" - नेहा भारती, गृहणी, पावापुरी

महिला को दूसरे कमरे में कर दिया बंदः नेहा ने बताया कि बदमाशों ने बंदूक के बल पर बंधक बनाकर मुझे दूसरे कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद पूरे घर में छानबीन कर गोदरेज में रखे कीमती आभूषण और ₹18,000 नगदी लूट लिया. पीड़िता ने बताया कि वह पटना जिला के दनियावां गांव निवासी अमित कुमार की पत्नी है और पावापुरी क्षेत्र के शिकरपुर गांव में उनका मायका है और तीन साल से अपना घर बना कर पावापुरी में ही रह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.