बिहार

bihar

मुजफ्फरपुरः एक परिवार के 3 लोगों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत

By

Published : Sep 10, 2021, 11:01 PM IST

सांप
सांप

मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के बेरुआडीह में सर्पदंश से पिता और पुत्र की मौत हो गयी. वहीं पत्नी का हालत गंभीर है. सभी रात में एक साथ सो रहे थे तभी सांप ने डस लिया.

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर (Snake Bite Case in Muzaffarpur) में सांप के काटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला सकरा थानाक्षेत्र के बेरुआडीह पंचायत के लक्ष्मीपुर (Lakshmipur) के वार्ड संख्या 12 का है. गांव वाले जब तक समझ पाते तब तक दो की मौत हो चुकी थी. मृतक की पत्नी को अस्पताल पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक उसकी भी हालत गंभीर बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: मछली की जगह जाल में फंस गया अनोखा सांप, ग्रामीण भी देखकर रह गए दंग

बताया जा रहा है कि तीनों एक साथ सो रहे थे. इसी दौरान पिता रविंद्र पासवान (36 वर्ष), मां पिंकी पासवान (30 वर्ष) और बेटा करण पासवान (02 वर्ष) को जहरीले सांप ने काट लिया. सुबह जब गांववालों को पता चला तो भागे-भागे डॉक्टर के पास पहुंचे. जांच हुई तो पता चला कि जहरीले नाग ने काटा था. सर्पदंश से रविंद्र पासवान और करण पासवान की मौत हो गयी.

पत्नी पिंकी देवी अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रही है. ग्रामीण घटना के बारे में इससे ज्यादा नहीं जानते. पुलिस ने दोनों शवों को लेकर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर पहुंचे पूर्व उप मुखिया सुदामा ठाकुर, कांग्रेस नेता हरिनंदन ठाकुर, वार्ड सदस्य लक्ष्मण राम, सामाजिक कार्यकर्ता नवल किशोर साह रंजन साह पिंटू साह ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी.

इस घटना के बाद से लक्ष्मीपुर के वार्ड संख्या 12 में पूरे गांव के लोग दहशत में हैं. लोग शाम होते ही घर में दुबक गए हैं. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. जहरीले सांप के बारे में लोग लगातार चर्चाएं कर रहे हैं. लोग यह कह रहे हैं कि कई जगहों पर जलजमाव हो चुका है, इसी कारण सांप घरों में घुस रहा है.

यह भी पढ़ें- घास काटने के दौरान युवक को जहरीले सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details