बिहार

bihar

बाढ़ में डूबे स्कूल को भी बना दिया मतदान केंद्र, सड़क पर टेंट लगाकर हो रही है वोटिंग

By

Published : Oct 8, 2021, 12:23 PM IST

मुजफ्फरपुर में चुनाव
मुजफ्फरपुर में चुनाव

मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबे एक स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया है. स्कूल में पानी होने की वजह से सड़क पर टेंट लगाकर मतदान हो रहा है. पढ़िये पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं. सुबह सात बजे से मतदान लगातार जारी है. इस बीच कई जगहों पर मतदान में तकनीकी गड़बड़ी की भी खबर आयी है. जिसे सुधार कर मतदान चालू करवाया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले के सकरा प्रखंड के बेरुआडीह गांव में बाढ़ के पानी में डूबे स्कूल को मतदान केंद्र बना दिया गया है. जिसके चलते सड़क पर मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव का VIP रंग, महिला प्रत्याशियों ने मुकाबला बनाया दिलचस्प

सकरा प्रखंड क्षेत्र के बेरुआडीह गांव के स्कूल में बना मतदान केंद्र संख्या-65 पानी में डूबा हुआ है. यहां स्कूल के भीतर कमर से ऊपर तक पानी लगा हुआ है. जिसके बाद स्कूल के ही समीप सड़क पर टेंट लगाकर मतदान शुरू कर दिया गया है. यहां मतदान को लेकर गांव के लोगों में काफी उत्साह है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना सत्यापन के ही मतदान केंद्र बना दिया गया है. जिसके कारण लोगों कों टेंट में बने मतदान केंद्र पर वोट डालना पड़ रहा है.

देखें वीडियो

उधर, पीठासीन पदाधिकारी कौशल किशोर प्रसाद ने कहा कि स्कूल के भीतर काफी पानी लगा है. किसी तरह टेंट लगवाकर वोटिंग कराई जा रही है. ग्रामीण वोट गिराने के लिए पहुंच रहे हैं. काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मतदानकर्मी दिलीप कुमार ने बताया कि वे लोग गुरुवार को ही पहुंच गए थे, लेकिन यहां किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मतदान करने पहुंचे लोगों ने कहा कि पानी हो या कुछ भी हो, वोट गिराना जरूरी है. इसलिए वोट गिराने पहुंचे हैं.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details