ETV Bharat / state

तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचला, मौके पर मौत - Bhagalpur Road Accident

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 17, 2024, 12:26 PM IST

Bhagalpur Road Accident: भागलपुर में रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली. तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रौंद दिया जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचला
अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचला (ETV Bharat)

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के एनएच 80 पर तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. गुस्साए परिजनों और राहगीरों ने घटना के विरोध में एनएच 80 को जाम कर दिया.

हाईवा ने दो को कुचला: बताया जाता है कि आक्रोशितों ने हाईवा पर आग लगाने की कोशिश की और निजी वाहन और पुलिस पर पथराव किया. हालांकि पुलिस की सूझबूझ से हालात को नियंत्रित किया जा सका. मृतकों के परिजनों ने घंटों एनएच जाम कर हंगामा किया.

लोगों ने जमकर किया हंगामा: हंगामे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस की बात आक्रोशित सुनने को तैयार नहीं थे. मृतक के परिजनों और आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. आस-पास खड़ी कई निजी वाहनों को निशाना बनाया गया. थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल, एसआई धर्मेंद्र कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे.

आगजनी और पथराव: घोघा थाना की पुलिस लोदीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई है. इस दौरान घटना से नाराज लोगों ने हाईवा पर भी आगजनी का प्रयास किया लेकिन पुलिस की सूझबूझ से आगजनी को रोक कर बड़ी घटना होने से रोका गया.

स्थिति को किया गया नियंत्रित: थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंची. किसी तरह मामला को शांत कराया गया और आवागमन को चालू किया गया. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई है, जो अपने मौसेरे भाई गौतम कुमार के साथ पन्नूचक घोघा से खनकित्ता यज्ञ देखने के लिए जा रहा था. तभी यह घटना हुई.

"हाईवा को जब्त कर लिया गया है. हाईवा चालक घटनास्थल पर से फरार हो गया. मौके पर फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं की जांच कर रही है. सड़क जाम कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों पर जांच के उपरांत विधि संवत कार्रवाई की जाएगी."-बिट्टू कुमार कमल,थानाध्यक्ष

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में फिर हादसा, असम बटालियन की बस एक्सीडेंट के 10 घंटे बाद जवानों से भरी गाड़ी गड्ढे में पलटी, 18 घायल - Accident In Muzaffarpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.