ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव का रंग तो देखिए, बोनटतोड़ डांस कर मुखिया जी के लिए मांगा जा रहा वोट

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 11:02 PM IST

child danced on car bonnet
कार की बोनट पर डांस

बिहार के सारण जिले के गरखा में मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के पति शम्भू सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान बच्चे से कार की बोनट पर डांस कराया. पढ़ें पूरी खबर...

सारण: बिहार में इन दिनों पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) चल रहा है. प्रत्याशी वोटरों को अपनी ओर लुभाने के लिए तमाम तरह की कोशिशें कर रहे हैं और तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कहीं बार बालाओं को नचाया जा रहा है तो कहीं वोटरों को मुर्गा पार्टी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें- चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगा! छपरा में 'बोलेरो डांस'... आपने देखा क्या

इसी क्रम में बिहार के सारण (Saran) जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के पति शम्भू सिंह चुनाव प्रचार के दौरान बच्चे से डांस कराते दिखे हैं. उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो कार की बोनट पर चढ़ाकर बच्चे से डांस कराया ताकि भीड़ जुटे.

घटना के कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा कार की बोनट पर चढ़कर कमरतोड़ डांस कर रहा है. बच्चे का नाच देखने के लिए लोग जमा हो जाते हैं. मुखिया के समर्थन में गाना बजता है और नारेबाजी की जाती है. इसी दौरान एक बोलेरो कार की बोनट पर चढ़कर दो युवक भी नाच रहे थे.

देखें वीडियो

मामला सारण के गरखा प्रखंड के मोतिराजपुर पंचायत का है. इससे पहले गरखा से ही एक प्रत्याशी द्वारा बार बालाओं से अश्लील डांस कराने का वीडियो वायरल हुआ था. बता दें कि पंचायत चुनाव में नाबालिग बच्चे से डांस कराना आचार सहिता का उल्लंघन है. मुखिया प्रत्याशी रेखा सिंह के पति और उनके समर्थक चुनाव आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे थे. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है और उम्मीदवार को चुनाव लड़ने से रोका जा सकता है. हालांकि इस मामले में प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की गई. इसकी जानकारी अधिकारी देने को तैयार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: सजी धजी भैंस पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी, बोले- 'पेट्रोल डीजल बहुत महंगा है भाई'

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं- POLICE : 100, 18603456999

Last Updated :Oct 7, 2021, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.