बिहार

bihar

मंत्री की गाड़ी के आगे खड़े होकर शख्स ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाया

By

Published : May 12, 2022, 7:32 AM IST

शख्स ने की आत्मदाह का प्रयास

मुजफ्फरपुर में मंत्री के गाड़ी के आगे आत्मदाह का प्रयास किया (suicide attempt in front of minister car in Bihar) गया है. राशन नहीं मिलने से परेशान होकर एक व्यक्ति ने समाहरणालय परिसर में मंत्री के गाड़ी के आगे आत्मदाह करने का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में अनाज नहीं मिलने से परेशान होकर एक शख्स ने समाहरणालय सभागार में जल संसाधन मंत्री संजय झा की गाड़ी के आगे आत्मदाह करने का प्रयास (Man Attempts Self Immolation) किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. आत्मदाह करने वाले शख्स की पहचान जिले के मीनापुर प्रखंड के खरहर निवासी इंदल पासवान के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-अनियोजित कार्यपालक सहायकों का पटना में प्रदर्शन, एक प्रदर्शनकारी ने की आत्मदाह की कोशिश

समाहरणालय परिसर में आत्मदाह का प्रयास: इंदल पासवान बुधवार को समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान जल संसाधन मंत्री सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे. इसी दौरान शख्स ने मंत्री की कार के आगे खड़े होकर अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़कने लगा. इस दौरान समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी की स्तिथि बन गयी. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, पश्चिम के साथ नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आत्मदाह का प्रयास कर रहे इंदल पासवान को तत्काल हिरासत में लेकर उसे थाना ले आई. जहां उससे पूछताछ किया गया.

पीड़ित ने जनवितरण प्रणाली विक्रेता पर लगाया आरोप: घटना को लेकर पीड़ित इंदल ने बताया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता सुनीता देवी मनमानी कर रहीं हैं. राशन नहीं देती हैं. पिछले 17 सालों से उसने राशन नहीं दिया है. राशन मांगने पर भगा दिया जाता है. जिसके खिलाफ उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे वह काफी निराश हैं. इस कारण वे आत्मदाह करने की कोशिश कर रहे थे.

पुलिस ने किया गिरफ्तार: इधर, मामले में एसडीओ पूर्वी में बताया कि धारा 107 के तहत कार्रवाई किया जा रहा है. उन्हें राशन कार्ड मिला हुआ है. आपसी विवाद में डीलर को कैंसिल करवाना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने अनावश्यक तरीके से आत्मदाह का प्रयास किया है. पुलिस को सूचित कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया. पूर्वी अनुमंडल पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि आगे की जांच पड़ताल जारी है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा के गेट पर आयुष डॉक्टर ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्मदाह की कोशिश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details