बिहार

bihar

लखीसराय में खाना बनाने के दौरान महिला झुलसी, इलाज के दौरान मौत

By

Published : Dec 26, 2022, 5:54 PM IST

Lakhisarai News बिहार के लखीसराय में आग लगने से महिला की मौत हो गई. महिला घर में चूल्हा पर खाना बना रही थी. इसी दौरान उसके कपड़े में आग लग गई. घटना के बाद से घर में मातम पसर गया है. पढ़ें पूरी खबर...

आग लगने की घटना में महिला की मौत के बाद शोकाकुल परिजन
आग लगने की घटना में महिला की मौत के बाद शोकाकुल परिजन

लखीसरायः बिहार में इनदिनों अगलगी की घटना में तेजी आई है. हर दिन आग लगने की खबर आती रहती है. ताजा मामला लखीसराय का बताया जा रहा है. जहां चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान महिला झुलस गई. जिसका इलाज के दौरान मौत (Woman dies due to fire in Lakhisarai) हो गई है. घटना जिले के कवैया थाना के महिसोना खैरी गांव की है. परिजनों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान महिला बुरी तरह से झुलस गई थी. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंःखुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी

चिल्लाने की आवाज पर पहुंचे लोगः घटना के बारे में सखीचन्द्र कुमार राम ने बताया कि सुबह घर में मेरे भाई मसुदन राम की पत्नी जीना देवी खाना बना रही थी. लकड़ी का चूल्हा होने के कारण आग की लपटे तेज थी. इसी दौरान उसकी साड़ी में आग लग गई. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई. आग लगने के बाद जोर-जोर से जिल्लाने की आवाज पर हमलोग जबतक घर पहुंचे तबतक काफी लेट हो चुका था. महिला बुरी तरह झुलस चुकी थी. आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लखीसराय सदर अस्पताल में दो तीन घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई.

"घटना की जानकारी मिली है लेकिन परिजनों की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मामले को लेकर परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज करायी जाती है तो जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."-वैभव कुमार, कवैया ओपी

आग लगने पर क्या करेंः बता दें कि लगातार आग लगने की घटना से लोगों की जान जा रही है. इस दौरान कई लोगों की जान इसलिए चली जाती है कि उन्हें पता नहीं है कि आग लगने के बाद क्या करें? दरअसल, जब किसी के शरीर में आग लग जाए तो पीड़ित को कम्बल से लपेट दें. इसके बाद तुरंत चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले जाएं. आग से जलने पर इधर-उधर भागें के बदले तुरंत जमीन पर लोट-पोट कर आग को बुझाने का प्रयास करें. इस दौरान यह ध्यान रखें कि जले हुए स्थान पर पानी न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details