बिहार

bihar

Lakhisarai News: खाली प्लॉट में मिले पांच बम..! जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Mar 21, 2023, 7:50 PM IST

लखीसराय में खाली प्लॉट में पांच बम मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि प्रथम दृष्टया देखने से मामला जादू टोना से संबंधित लग रहा है. फिलहाल जांच जारी है.

लखीसराय में खाली प्लॉट से बम बरामद
लखीसराय में खाली प्लॉट से बम बरामद

खाली प्लॉट में मिले पांच बम

लखीसराय:बिहार के लखीसराय जिले के कबैया थाना अंतर्गत झिंझरिया पुल रेल पुल के सभी सड़क मार्ग से 100 मीटर की दूरी एक खेत के बहियार में पुलिस ने 5 काबर जल मे बंधा बम बरामद (Five bombs found in plot in Lakhisarai) किया है. बम बरामद होने के बाद शहर में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. बम मिलने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के आदेश पर पीआरओ पर लोकल बम दस्ता और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से तीन टाइम बम बरामद, पुलिस महकमे में हड़कंप

सड़क किनारे से बम बरामद: जांच के दौरान लखीसराय पुलिस ने बम मिलने को लेकर इसको निराधार बताया है. जांच में यह पता चला कि देर रात्रि चैती दुर्गा पूजा की शुरुआत से पहले ही किसी महिला के रात्रि में बुरी नियत से खुले मैदान में लोग टोटका किया था, लेकिन जो बम की सूचना बारह बजे मिली थी. वह अफवाह साबित हुई है.

"बम मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो 5 कांवर का जल भरने वाला प्लास्टिक गमला में रस्सी से चारो ओर बंधा हुआ था. जो 5 की संख्या में था. इसके अलावे सड़क से उतरने पर एक साड़ी-ब्लाउज और अगरबती के साथ शराब की एक बोतल मिली है. जिसे देखने के बाद प्रतीत हुआ कि यह बम है लेकिन बम दस्ता मशीन से कुछ नहीं पता चला है. इसे हम टोटका की उम्मीद करते हैं."- संतोष कुमार, एसआई, कबैया थाना

मामले की जांच में जुटी पुलिस: कबैया थाना के एसआई संतोष कुमार ने बताया कि बम मिलने की खबर मुंगेर आईजी को लगी है. मुंगेर से भी कुछ बम दस्ता लखीसराय पहुंची है, जो जांच-पड़ताल कर 15 किलो लकड़ी मंगाने की बात कही है. इसे जलाने के बाद जो बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल मौके पर बम निरोधक दस्ता और लोकल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details