बिहार

bihar

किशनगंज: SP ने थानाध्यक्ष को लगाई फटकार, अब हेलमेट नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Aug 8, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 11:16 PM IST

हत्या के मामले में विभिन्न कांडों  में 197 और 81 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. 228 कांडों का निष्पादन किया गया. वहीं 459 वाहनों से 1,31,600 रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई है.

एसपी कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक

किशनगंज: जिले के एसपी कार्यालय में मासिक क्राइम समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपराध नियंत्रण, बकरीद पर्व सहित कई अन्य मुद्दों पर एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. एसपी ने बताया जुलाई महीने में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुल 279 गिरफ्तारियां हुई हैं.

थानाध्यक्ष को एसपी ने लगाई फटकार
वाहन चेकिंग मे जुर्माना शून्य होने के कारण थानाध्यक्ष को एसपी ने फटकार लगाई. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कहा बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले के खिलाफ चेकिंग की जरूरत है, एसपी ने कहा अब बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा.

एसपी कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक

हेलमेट नहीं लगाने पर वसूला गया जुर्माना
एसपी ने बताया कि हत्या के मामले में विभिन्न कांडों में 197 और 81 वारंटी को गिरफ्तार किया गया. वहीं 228 कांडों का निष्पादन किया गया. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में 459 वाहनों से 1,31,600 रुपये की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गई है. जिसमें हेलमेट नहीं पहनने वाले 432 वाहनों से 1 लाख तेरह हजार रुपये, यातायात नियम उल्लंघन मामले में 27 वाहनों से 18,100 रुपए वसूले गए हैं. वहीं इस दौरान 32 छोटे बड़े वाहनों को जब्त भी किया गया है.

एसपी कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक

शराब पर भी जुर्माना
जुलाई महीने में विदेशी शराब 1,083 लीटर 325 एमएल, देशी शराब 308 लीटर 150 एम एल. वहीं पशु 39, स्मैक 2 ग्राम 600 मिलिग्राम व 11 पुड़िया जब्त की गई है. जबकि 203 वारंट और तीन कुर्की का निष्पादन किया गया है.

Intro:किशनगंज एस पी कार्यालय में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपराध नियंत्रण,गस्ती, बकरीद पर्व सहित कई मुद्दों पर एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एसपी ने बताया जुलाई माह में जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत कुल 279 गिरफ्तारियां हुई। वहीं जियापोखर थानाध्यक्ष को एसपी ने लगाई फटकार, कहा नप जायोगे।वाहन चेकिंग मे जुर्माना शून्य होने के कारन लगा फटकार। एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को कहा बिना हेलमेट पहने वाइक चलाने वाले के खिलाफ और चेकिंग की जरूरत है।और हेलमेट से कम जुर्माना वसूलने वाले कई थानाध्यक्षों को दिया कड़े हिदायत। अब किशनगंज मे बिना हेलमेट पहने बाईक चलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।


Body:जिसमें हत्या के मामले में एक, विभिन्न कांडों के में 197 एवं 81 वारंटी को गिरफ्तार किया गया। वहीं 228 कांडों का निष्पादन किया गया। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि जिले में 459 वाहनों से 131600 रुपए की राशि जुर्माना के रूप में वसूले गए हैं जिसमें बिना हेलमेट पहनने बाले 432 वाहनों से 113000 रुपया और यातायात नियम उल्लंघन मामले में 27 वाहनों से 18100 रुपए वसूले गए हैं। वहीं इस दौरान 32 छोटे बड़े वाहनों को जब्त किया गया है।


Conclusion:जबकि जुलाई महीने में विदेशी शराब 1083 लीटर 325 एमएल, देशी शराब 308 लीटर 150 एम एल।वहीं पशु 39, स्मैक 2 ग्राम 600 मिलिग्राम व 11 पुड़िया जब्त किया गया है।जबकि 203 वारंट एवं तीन कुर्की का निष्पादन किया गया है।
Last Updated :Aug 8, 2019, 11:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details