बिहार

bihar

कटिहार में सड़क हादसा: बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 की मौत, 4 घायल

By

Published : Jun 3, 2022, 6:12 PM IST

कटिहार में तेज रफ्तार का कहर जारी है. बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत (Three Killed in Road Accident) हो गई, जबकि चार लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बाइक और ऑटो की टक्कर में तीन की मौत
बाइक और ऑटो की टक्कर में तीन की मौत

कटिहार:बिहार के कटिहार में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत (Road Accident In Katihar) हो गई. मिली जानकारी के अनुसार बाइक और ऑटो की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल (Katihar Sadar Hospital) भेज दिया है. और मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-सुपौल में रफ्तार का कहर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, आधा दर्जन जख्मी

सड़क हादसे में 3 की मौत:घायलों में तीन बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में जबकि एक सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है. दरअसल, पूरा मामला जिले के सालमारी ओपी थाना क्षेत्र (Salmari OP Police Station) का है. जहां नारायणपुर चौक के नजदीक बाइक ऑटो की सीधी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में दो पुरुष एवं एक महिला शामिल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा समय हुआ जब एक बाइक पर सवार होकर दो युवक बारसोई की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही ऑटो अनियंत्रित होकर बाइक से सीधी जा टकरायी जिससे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गयी.

4 लोग गंभीर रूप से घायल:मृतक की शिनाख्त मुशर्रफ रजा और नुरेश आलम के रूप में हुई हैं, जो बलिया के बेलोन थाना ओपी थाना क्षेत्र के शिकारपुर के रहने वाले बताये जा रहे हैं, जबकि ऑटो सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक आजमनगर थाना क्षेत्र के बालूगंज इलाके के रहने वाली बताई जा रही है. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं, जिसमें दो पुरुष और दो महिला शामिल हैं. घायलों में तीन का इलाज बारसोई अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. जबकि एक को बेहतर इलाज के लिये सिलीगुड़ी ले जाया गया है.

'पुलिस ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.' - प्रेमनाथ राम, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें-थावे मंदिर दर्शन की आस रह गई अधूरी, सड़क हादसे में गई मां-बेटी की जान, दो अन्य घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details