बेतिया: तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में मारी टक्कर, पति-पत्नी और बच्चे की मौत

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 1:45 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 2:20 PM IST

road accident in Bettiah

बेतिया में सड़क हादसे (Road Accident In Bettiah) में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मारी दी. जिसमें इन तीनों की मौत हुई है. मृतकों में पति, पत्नी और बच्चा शामिल हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिम चंपारण से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. बेतिया-मोतिहारी मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना एनएच 727 मुफ्फसिल थाना (Bettiah Muffasil Police Station) क्षेत्र की है. यहां तेज रफ्तार में बेतिया की तरफ से आ रही एक हाईवा ने सामने से आ रहे एक बाइक में टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत (Three Killed In Road Accident In Bettiah) हो गई. बाइक पर पति, पत्नी और बच्चे सवार थे.

इस सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद एनएच 727 जाम है. मृतकों की पहचान शनिचरी थाना क्षेत्र दोनवार बरवा बृति टोला निवासी 40 वर्षीय आजाद मियां, 35 वर्षीय पत्नी शहनाज खातून और 14 वर्षीय पुत्र समीर मियां के रीप में हुई हैं. जानकारी के अनुसार, शनिचरी निवासी आजाद मियां अपने परिवार के साथ अपने ससुराल मझौलिया थाना क्षेत्र बखरीया गए हुए थे. अपने ससुराल से वापस वह अपने घर जा रहें थे. तभी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र पिपरा चौक के समीप बेतिया की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही आजाद मियां, उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई.

देखें वीडियो

घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों की पहचान कर ली गई है. घटना के बाद हाईवा छोड़ चालक फरार हो गया हैं. हाईवा को जब्त कर लिया गया हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.

यह भी पढ़ें - थावे मंदिर दर्शन की आस रह गई अधूरी, सड़क हादसे में गई मां-बेटी की जान, दो अन्य घायल

यह भी पढ़ें - Road Accident in Patna: ट्रक की चपेट में आने से मजदूर की मौत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 14, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.