बिहार

bihar

Katihar News : '12 सिंतबर को 50 लोग के साथ ही सही, लेकिन जन आक्रोश सभा कटिहार में करेंगे' .. फायिरंग मामले पर जमकर बरसे पप्पू यादव

By

Published : Aug 15, 2023, 6:25 PM IST

जन अधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि कटिहार पुलिस फायरिंग में मारे गए लोगों के परिवार को जबतक नौकरी और 20-20 लाख रुपया नहीं मिला, तो 12 सितंबर को कटिहार में जन आक्रोश सभा करेंगे. 50 आदमी होगा, तो उसी में करेंगे. देखें कितना डराया जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

पप्पू यादव
पप्पू यादव

पप्पू यादव का बयान

कटिहार : बिहार के कटिहार में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने 12 सितंबर को जन आक्रोश सभा करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बारसोई फायरिंग मामला के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर जनता के हित में सभा का आयोजन किया जाएगा. उसके बाद बारसोई से कटिहार तक की पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा.

ये भी पढ़ें :Barsoi Firing Case: बारसोई फायरिंग मामले में सड़क पर उतरे पप्पू यादव, मूसलाधार बारिश में घूम-घूमकर बंद कराई दूकानें

पप्पू यादव ने की पीड़ित परिजन को नौकरी देने की मांग : कटिहार के कोसी रेलवे अधिकारी क्लब में मीडिया से रूबरू होते हुए जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि गोलीकांड में मौत के शिकार हुए सोनू और खुर्शीद के परिजनों को बीस बीस लाख सरकार की ओर से मुआवजा नहीं मिलता है तो जन अधिकार पार्टी पीड़ित परिजनों को न्याय की मांग को लेकर बारह सितंबर को बारसोई में जन आक्रोश सभा का आयोजन करेगी.

"50 आदमी सभा में आएगा, तो भी हम उसी में जन आक्रोश सभा करेंगे. जितना डराना है, डराओ. जरूरत पड़ने पर गवर्नर हाउस मार्च करेंगे. जरूरत पड़ने पर हाई कोर्ट तक जाएंगे. जरूरत पड़ने पर कोसी कमिश्नरी भी जाएंगे. अधिकार के सावाल पर पप्पू यादव कोई समझौता नहीं कर सकता है. आप अभी तक यह नहीं दिखा पाए कि वह लड़का कहां है. जिसके हाथ में रिवाॅल्वर था".- पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

एसडीएम के बाॅडीगार्ड पर उठाए सवालिया निशान : पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन जिस अज्ञात युवक पर गोली चलाने का ठीकरा फोड़ गुनाह को छिपाने में जुटी है. वह युवक अब तक कहां हैं. पुलिस ने रिवॉल्वर की एफएसएल रिपोर्ट क्यों नहीं मंगवाई. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बारसोई एसडीएम के बॉडीगार्ड का गोलीकांड वाले के शाम में ही तबादला क्यों कर दिया गया. बारसोई एसडीएम के पुराने बॉडीगार्ड कहां हैं? नए बॉडीगार्ड कहां हैं? गोलीकांड वाले दिन धरनास्थल पर मजिस्ट्रेट बहाल नहीं किए गये थे. उसके लिए कौन दोषी हैं।

ABOUT THE AUTHOR

...view details