बिहार

bihar

Kaimur Crime News: अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर सहित शराब पीता हुआ युवक गिरफ्तार

By

Published : Aug 25, 2021, 6:18 AM IST

कैमूर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर एक शराब तस्कर अंग्रेजी शराब के साथ वहीं एक युवक शराब पीते हुए पकड़ा गया. दोनों गिरफ्तार लोगों पर पुलिस प्रतिबंध शराब के उपयोग एवं तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर

शराब के साथ शराबी गिरफ्तार
शराब के साथ शराबी गिरफ्तार

कैमूर:बिहार के कैमूर जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी (Police Raid) में एक शराब तस्कर (Liquor Smuggler) अंग्रेजी शराब (English Wine) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे मामले में एक युवक को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया. युवक के पास से 200 ML बची हुई शराब भी बरामद की गई है. दोनों गिरफ्तार लोगों पर प्रतिबंध शराब के उपयोग (Ban Alcohol Use) एवं तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कैमूर: पिकअप वैन के तहखाने से 2412 बोतल कफ सिरप जब्त, चालक गिरफ्तार

दरअसल, जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में एक शराब तस्कर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरे मामले में एक युवक को शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार पुलिस को सूचना मिली थी कि, भुवालपुर गांव के समीप दो बाइक चालक आपस में टकरा गए हैं. दुर्घटना के बाद दोनों आपस में झगड़ा कर रहे हैं.

सूचना के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गई. जांच के दौरान एक युवक के बाइक की डिक्की से अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार करते हुए चैनपुर थाना लाया गया. वहीं दूसरा मामला ग्राम लोदीपुर का है. ग्रामीणों के द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को शराब पीते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढें-Kaimur News: अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार

'मंगलवार की दोपहर भुवालपुर के समीप बाइक दुर्घटना हुई, मौके पर पुलिस पहुंची. पूछताछ की जाने लगी तो एक व्यक्ति चैनपुर का रहने वाला बताया गया जबकि दूसरा बाइक चालक भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मोकरी का निवासी था. उसके द्वारा अपना नाम अमर सिंह पिता दरबारी सिंह बताया गया, जब उसकी डिक्की जांच की गई तो उसके डिक्की से तीन पीस रॉयल स्टेज कंपनी के 750ml, एवं 375ml के दो शराब भरी बोतल बरामद किए गए.': उदय भान सिंह, थानाध्यक्ष

उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा उसे गिरफ्तार करके थाने लाया गया. दूसरी सूचना ग्राम लोदीपुर से मिली थी, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ग्राम लोदीपुर के निवासी धनंजय बिंद पिता रामजन्म बिंद जोकि ग्राम लोदीपुर का निवासी है. शराब पीते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. उसके पास से 200ml बची हुई, शराब भी बरामद की गई है. दोनों गिरफ्तार लोगों पर प्रतिबंध शराब के उपयोग एवं तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-कैमूर में 23 अगस्त से बच्चों को लगेगा जापानी इंसेफलाइटिस का टीका

ये भी पढ़ें-ऑटो चला रहे पिता ने पोल में मारी टक्कर, बेटी की मौत, बेटे की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details