बिहार

bihar

वैक्सीनेशन वाहन ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर

By

Published : Oct 18, 2021, 3:56 PM IST

young man died in road accident in Kaimur
young man died in road accident in Kaimur

कैमूर के भभुआ-मोहनिया मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ताजा मामला जिले के भभुआ-मोहनिया (Bhabua-Mohania) मुख्य पथ परसिया पेट्रोल पंप के पास का है. यहां तेज रफ्तार से आ रही कोविड टीकाकरण बोलेरो (Covid Vaccination Bolero) ने सड़क किनारे खड़ी दो बाइकों को टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को भभुआ सदर अस्पताल में इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें -तेज रफ्तार पिकअप ने फुटपाथ पर 3 को रौंदा, मौत के बाद लोगों का बवाल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बेलांव के दुबौली गांव से दो बाइक पर पांच लोग सवार होकर मोहनिया के भरखर गांव में लड़की का बरछा करने जा रहे थें. इसी क्रम में दोनों बाइक सवार परासिया पेट्रोल पंप के पास गाड़ी को साइड में खड़ा कर के मोबाइल से बात करने लगें. तभी मोहनियां के तरफ से तेज रफ्तार आ रही ब्रेक फेल वैक्सीनेशन बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

देखें वीडियो

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुटने लगी. इस दौरान लोगों ने सभी को आनन-फानन में भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, तीन घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि वैक्सीनेशन बोलेरो दुर्गावती से दवा और वैक्सीन लेकर भभुआ आ रहा था. इस दौरान वाहन का अचानक ब्रेक फेल हो गया. जिस कारण सड़क किनारे खड़ी बाइक में टक्कर मार दी. मृतक की पहचान दुबौली गांव निवासी राम शिहंशान दुबे के रूप में हुई है. वहीं, घायल चैनपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी महेंद्र बिंद, विपिन बिंद और शिव मुनि बिंद है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर के रहने वाले पुलिसकर्मी की हजारीबाग में सड़क हादसे में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details