बिहार

bihar

मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, दो दिन बाद मिला शव

By

Published : Aug 11, 2021, 10:54 PM IST

Son dies in shock of mother death
मां की मौत के सदमें में बेटा की मौत

कैमूर (Kaimur) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झुन्नू राम का शव बुधवार को तालाब किनारे मिला. सोमवार को उनकी मां की मौत हो गई थी. मां के शव को घर के पास ही दफनाने के बाद से वह गायब थे.

कैमूर: बिहार के कैमूर(Kaimur) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के झुन्नू राम का शव बुधवार को तालाब किनारे मिला. सोमवार को उनकी मां की मौत हो गई थी. मां के शव को घर के पास ही दफनाने के बाद से वह गायब थे.

यह भी पढ़ें-जबड़ों के बीच बच्चे को दबाये भागा जा रहा था जंगली सूअर, मां ने बचाई जान

झुन्नू राम का शव भरीगांवा गांव के तालाब के पास मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Sadar Hospital Bhabhua) भेज दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार झुन्नू अपनी मां के साथ कोइंदी गांव में रहता था. सोमवार को झुन्नू की मां की मौत हो गई थी. झुन्नू ने घर के पास ही मां के शव को दफना दिया था.

इसके बाद वह घर से लापता था. बुधवार को महिलाओं ने शव देखा तो गांव के लोगों को खबर दी. ग्रामीणों ने बताया कि झुन्नू राम कि तीन शादियां हुई थी. तीनों ने झुन्नू को छोड़ दिया. पहली शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी ने झुन्नू राम को छोड़ दिया था. इसके बाद उसने राधिका देवी नाम की एक महिला से विवाह किया. वह महिला भी 5 साल बाद झुन्नू को छोड़कर चली गई. झुन्नू ने तीसरी शादी एक शादीशुदा महिला से की जो पहले से 2 बच्चों की मां थी. उसका नाम लक्ष्मीना देवी था.

लक्ष्मीना ने झुन्नू से शादी करने के लिए एक शर्त रखी थी कि अगर वह अपनी संपत्ति में हिस्सेदार बनाएगा तभी उससे शादी करेगी. झुन्नू ने अपनी आधा से ज्यादा जमीन लक्ष्मीना के नाम कर दी. इसके कुछ समय बाद ही लक्ष्मीना ने जमीन सोनहन थाना क्षेत्र के गौरी शंकर राम की पत्नी धर्मशिला देवी के हाथों बेच दिया और फरार हो गई. झुनू राम फिर से अकेले रह गए थे.

इसके बाद झुन्नू गांजा के नशे में रहने लगे. सोमवार को उनकी वृद्ध मां की मौत हो गई. झुन्नू ने मां के शव को उस जमीन में दफना दिया जिसे उसने पत्नी लक्ष्मीना देवी के नाम लिखा था और लक्ष्मीना ने धर्मशिला को बेच दिया था. धर्मशिला ने गांव में आकर इसका विरोध भी किया था कि उनके जमीन में शव क्यों दफनाया गया. इसके 1 दिन बाद संदिग्ध परिस्थिति में झुन्नू राम का शव दूसरे गांव भरीगांवा में तालाब के पास पेड़ के नीचे से बरामद किया गया. झुन्नू अपने परिवार में अकेला सदस्य बचा था. उसकी तीन बहने हैं. जिनकी शादी काफी समय पहले हो चुकी है. झुन्नू राम की मौत कैसे हुई? वह अपने गांव कोइंदी से दूसरे गांव भरीगांवा तालाब के पास कैसे पहुंचे? यह अनसुलझी पहेली बनी हुई है.

"ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना लाया था. प्रथम दृष्टया जांच के दौरान शव पर कहीं चोट के निशान नहीं पाए गए. तलाशी लेने पर मृतक की जेब से गांजा की एक पुड़िया बरामद की गई है. पूछताछ के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि मृतक गांजा पीने का आदी था. वृद्ध की मौत कैसे हुई इस मामले से संबंधित कोई साक्ष्य या जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा."- रामरतन पंडित, प्रभारी थानाध्यक्ष, चैनपुर

यह भी पढ़ें-Viral Video: दरभंगा में नशेड़ी युवक का दहशत, बुजुर्ग को घसीट-घसीट कर पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details