बिहार

bihar

घोसी थाना के ASI को छुपाना पड़ा अपना मुंह, बिना मास्क का वीडियो वायरल होने पर CM ने लिया संज्ञान

By

Published : Jan 19, 2022, 1:26 PM IST

बिहार के जहानाबाद के घोसी थाना का एक वीडियो तेजी से वायरल (ghosi police station Video Viral In jehanabad ) हो रहा है. मास्क चेकिंग अभियान चलाने वाली पुलिस खुद थाने में बिना मास्क के नजर आई. इस वायरल वीडियो पर सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है. पढ़िए पूरी खबर..

ghosi police station Video Viral In jehanabad
ghosi police station Video Viral In jehanabad

जहानाबाद: जिले के घोसी थाना (Ghosi Police Station Jehanabad) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान ( CM Nitish took cognizance on jehanabad viral video ) लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में एक युवक घोसी थाना में हंगामा करते दिख रहा है. गुस्से में युवक आग बबूला है और थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों का वीडियो बना रहा था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए अपना कार्य कर रहे थे.

दरअसल, नालंदा जिले के लव कुश कुमार ने थाने में पहुंचकर पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. बताया जाता है कि, लव कुश कुमार घोसी थाना क्षेत्र के सिसरा गांव में आया हुआ था और वह घोसी बाजार आ रहा था. तभी पुलिस कर्मी द्वारा उसे जबरन रोककर मास्क न पहनने का चालान काट दिया गया. इस पर युवक भड़क गया.

घोसी थाना के ASI को छुपाना पड़ा

इसे भी पढ़ें:शराब की सूचना पर बिना महिला कर्मी के पुलिस ने पूरे घर को उधेड़ दिया, फिर 'सॉरी' बोलकर चलती बनी

लव कुश का कहना था कि, 'मैं हैमलेट लगाए हुए था और मफलर से अपना नाक भी ढका हुआ था. लेकिन घोसी थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मी अमरेंद्र कुमार द्वारा चालान काट दिया गया.' इसके बाद युवक ने मोबाइल में थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों का वीडियो बनाने लगा. इसको लेकर थाने के एएसआई अमरेंद्र कुमार (ghosi police station asi Amarendra Kumar ) से उसकी नोक झोंक होती है. उसे वीडियो बनाता देख एएसआई वहां से उठकर निकल जाते हैं, इस दौरान पुलिसकर्मी ने कहा कि, जहां जाना है वहां जाओ.

इसे भी पढ़ें:VIDEO: प्रेम विवाह के बाद बोली लड़की- मुझे मेरे पिता से बचा लो, हत्या की दे रहे धमकी

इस वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संज्ञान लिया है. सीएम ने मामले की पूरी जांच के लिए जहानाबाद के एसपी को अपने ऑफिशियल ईमेल के माध्यम से निर्देश दिया है. युवक ने सीएम, डीजीपी, प्रधान सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय, गृहमंत्री कार्यालय समेत घोसी थानेदार व जहानाबाद जिलाधिकारी और एसपी को ईमेल के माध्यम से वीडियो भेजते हुए मामले की शिकायत की थी, जिसे मुख्यमंत्री ने जहानाबाद एसपी को फॉरवर्ड कर दिया है ताकि, मामले के सभी पहलुओं की जांच हो सके.

ये भी पढ़ें:शादी के 8वें ही दिन प्रेमी के लिए नवविवाहिता ने पति को छोड़ा, पुलिस से लगाई ये गुहार

दरअसल, रविवार को घोसी थाना पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान (Mask Checking In jehanabad) चलाया गया था. मीरा बीघा घोसी हाईस्कूल के समीप बाइक सवार एक युवक का मास्क नहीं पहनने पर चालान काट दिया गया. जिसके बाद युवक ने थाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. अब आने वाला समय ही बताएगा कि, जांच में कौन दोषी पाया जाता है और कौन निर्दोष है. लेकिन, इस घटना से जहानाबाद की पुलिस की किरकिरी हो रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details