VIDEO: प्रेम विवाह के बाद बोली लड़की- मुझे मेरे पिता से बचा लो, हत्या की दे रहे धमकी

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:54 AM IST

newlyweds pleaded for protection

बिहार के नवादा में एक पिता अपनी बेटी की जान का दुश्मन बन गया है. बेटी का आरोप है कि प्रेमी से शादी ( Love Marriage In Nawada ) करने पर हत्या की धमकी दे रहे हैं. लड़की ने वीडियो जारी कर सुरक्षा की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा: जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल ( Video Viral On Social Media ) हो रहा है. वायरल वीडियो में एक नवविवाहिता अपने पति संग वीडियो बनाकर अपने पिता पर हत्या की धमकी देने का आरोप ( Father Accused Of Threatening To Kill ) लगाकर पुलिस सुरक्षा की गुहार लगायी है. लड़की वीडियो में बता रही है वह प्रेम विवाह किया है, जो उसके पिता को पंसद नहीं है. अब पिता जाने से मारने की धमकी दे रहे हैं. पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान करे.

ये भी पढ़ें- बैंक मैनेजर के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था, देवघर से हुआ बरामद

बताते चलें कि कदहर गांव के निवासी अविनाश चंद्र की पुत्री जानवी राज ने प्रेम प्रसंग में बलराजी गांव के निवासी महेंद्र प्रसाद का पुत्र रोहित राज से 17 दिसंबर को कोर्ट से कागज बनाकर मंदिर में प्रेम विवाह किया है. आरोप है कि प्रेम विवाह के बाद 19 तारीख को लड़की को लड़की के पिता के द्वारा जान मारने की धमकी दिए गये हैं.

देखें वीडियो

जिसके बाद लड़की के द्वारा 20 तारीख को अपनी पूरी प्रेम कहानी सुनाते हुए 29 सेकंड का वीडियो बनाया है और उसे शेयर किया है. वीडियो में लड़की कह रही है कि मैं रोहित के साथ ही रहना चाहती हूं, लेकिन मेरे पिता के द्वारा हमें जान मारने की धमकी दी जा रही है.

ये भी पढ़ें- नवादा: युवक के अपहरण से परिजनों में कोहराम, पत्नी ने की सकुशल बरामदगी की मांग

बता दें कि 29 सेकंड के वीडियो में लड़की ने कहा है कि मेरा नाम जानवी राजा है. मैं नवादा कोर्ट से कागज बनाकर नवादा के सोमनाथ मंदिर में प्रेम विवाह की हूं. मेरे पास कोर्ट का भी कागज है. मेरे और मेरे पति को हमारे पिता के द्वारा जान मारने की धमकी दी जा रही है, जिसमें लड़की के द्वारा कोर्ट का कागजात व मंदिर का रसीद भी दिखाया जा रहा है. बता दें कि वीडियो जारी कर लड़की ने अपील की है कि हमें और हमारे पति की रक्षा की जाए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.