बिहार

bihar

जहानाबाद के हुलासगंज प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 61 फीसदी हुई वोटिंग

By

Published : Oct 20, 2021, 8:17 PM IST

जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड में छिटपुट घटनाओं के बीच 61 फीसदी मतदान हुआ. इस बार के चुनाव में मतदान केंद्रों पर पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या देखी गयी. इससे उम्मीद लगायी जा रही है कि गांव की सरकार बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव

जहानाबादःबिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के चौथे चरण (fourth Phase) का मतदान बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हो गया. प्रखंड में लगभग 61 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना 22 तारीख को होगी. मतदान के साथ 265 सीटों के लिए 928 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. प्रखंड में 120 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार STF ने बेगूसराय से किया 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल और कैश बरामद

दिन-भर गहमागहमी के बीच विभिन्न प्रत्याशियों की ओर से मतदान केंद्र पर कब्जे की खबरें उड़ती रहीं. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. पुलिस ने चार लोगों को बोगस मतदान करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. हुलासगंज प्रखंड के चीरी पंचायत सबसे अधिक चर्चा में है. यहां कई बाहुबली इस पंचायत में मुखिया पद के प्रत्याशी हैं. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से इस पंचायत में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.

इन्हें भी पढ़ें- महामहिम का इंतजार कर रहा ये स्कूल, बिहार के राज्यपाल रहते किए थे कई वादे..आज भी हैं अधूरे

डीएम एवं एसपी क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में लगे हुए थे. इस बार पंचायत चुनाव में महिलाओं की अहम भूमिका दिखी. मतदान केंद्र पर पुरुष से ज्यादा महिलाओं की भागीदारी रही. इससे उम्मीद लगायी जा रही है कि गांव की सरकार बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका होगी.

नोट: राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत चुनाव के संबंध में कोई शिकायत या सुझाव देने के लिए आयोग के टोल फ्री नंबर 18003 457 243 पर कॉल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details