बिहार STF ने बेगूसराय से किया 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार, देसी कट्टा, मोबाइल और कैश बरामद

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:20 PM IST

Arms Smugglers Arrested In Begusarai
Arms Smugglers Arrested In Begusarai ()

बिहार एसटीएफ ने बेगूसराय से दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से पांच देसी कट्टा और दो मोबाइल के साथ ही कैश भी बरामद किया गया है. पढ़िए पूरी खबर..

पटना: बिहार एसटीएफ (Bihar STF) को बड़ी सफलता मिली है. दो हथियार तस्करों को बेगूसराय से गिरफ्तार (Arms Smugglers Arrested In Begusarai) किया गया है. चंदन कुमार पिता बिजू यादव जो कि टिकरमपुर थाना मुफस्सिल मुंगेर का रहने वाला है, वहीं दूसरा कुख्यात अपराधी अमरजीत कुमार पिता भोगी यादव जो कि खगड़िया का रहने वाला बताया जाता है.

यह भी पढ़ें- मुंगेर: हथियारों के जखीरे के साथ तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

एसटीएफ के द्वारा गिरफ्तारी के वक्त इन दोनों कुख्यात हथियार तस्करों के पास से पांच देसी कट्टा और दो मोबाइल के साथ ही कैश भी बरामद किया गया है. एसटीएफ के द्वारा इन दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है. एसटीएफ के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इन दोनों कुख्यात हथियार तस्करों की गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी की गई है. एसटीएफ इन दोनों अपराधियों को काफी दिनों से ढूंढ़ रही थी. आखिरकर बुधवार को इन दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली.

यह भी पढ़ें- बक्सर का हथियार तस्कर रोहतास में गिरफ्तार, चल रही थी खरीद-फरोख्त

बताया जा रहा है कि चंदन कुमार और अमरजीत कुमार की लंबे समय से तलाश की जा रही थी. लेकिन इन्हें पकड़ने में पुलिस प्रशासन को सफलता नहीं मिल रही थी. इसी बीच एसटीएफ की टीम को इन दोनों हथियार तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली. टीम ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी थी. एसटीएफ को इनके बेगूसराय में होने की जानकारी मिलते ही टीम ने दोनों को पकड़ने की पूरी रणनीति तैयार कर ली. जैसे ही ये दोनों शातिर कुख्यात हथियार तस्कर हथियारों की तस्करी करने पहुंचे पहले से घात लगाई टीम ने चारों तरफ से इन दोनों को घेर लिया.

यह भी पढ़ें- मुंगेर में कार्बाइन के साथ दो हथियार तस्कर गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

इन दोनों की गिरफ्तारी को एसटीएफ बहुत बड़ी सफलता मान रही है. माना जा रहा है कि चंदन कुमार और अमरजीत कुमार की गिरफ्तारी से हथियार तस्करी के काले धंधे को एक बड़ी झटका लगा है. साथ ही ये भी उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों से पूछताछ में और भी कई लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है.

नोट: इस तरह के मामलों की पुलिस से शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: झोला छाप डॉक्टर से तस्कर बना शख्स गिरफ्तार, पांच जिंदा कारतूस बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.