बिहार

bihar

पंचायत चुनाव : बूथ तक पहुंचने का रास्ता डूबा, लेकिन मतदान का हौसला कम नहीं हुआ

By

Published : Oct 8, 2021, 5:26 PM IST

बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के लिए 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान खत्म हो गया है. इसी बीच जमुई जिले से एक तस्वीर सामने आयी है. जहां सड़क नहीं बनने से मजबूर ग्रामीणों में घुटने भर पानी को पारकर वोटिंग करने को मजबूर हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पंचायत चुनाव :  लोगों ने घुटने भर पानी में घुसकर की वोटिंग,
पंचायत चुनाव : लोगों ने घुटने भर पानी में घुसकर की वोटिंग,

जमुई: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान जमुई जिले में शांतिपूर्ण मतदान खत्म हो गया है. वहीं, इसी बीच सदर प्रखंड के कुंदरी सनकुरहा पंचायत से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है. जहां प्यारेपुर गांव में सड़क निर्माण नहीं होने के कारण नवीन प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र तक जाने के लिए सड़क नहीं बनने के कारण कारण लोग गड्ढे भरे पानी में घुसकर मतदान केंद्र तक जाने को मजबूर हैं. फिर भी ग्रामीणों का उत्साह कम नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें : पंचायत चुनाव: आदर्श मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के इंतजाम, सजावट से मतदाताओं में आकर्षण

शुक्रवार को भी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पंचायत के लोग अपने मतदान केंद्र संख्या 9 नवीन प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर में मतदान करने के लिए घुटने भर पानी में घुसकर उन्हें जाना पड़ा. स्थानीय शांति देवी ने बताया कि वर्षों से इस मतदान केंद्र तक जाने के लिए इस गांव के लोगों को घुटने भर पानी में घुसकर जाना पड़ता है. जबकि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है.

देखें वीडियो

वहीं, पहली बार मतदान कर रहे युवा नंदन कुमार ने बताया कि वह पहली बार जरूर मतदान कर रहा है. उसको लेकर खासा उत्साह है लेकिन जिस तरीके से गहरे पानी में डूबकर पंचायत के लोगों को मतदान केंद्र जाना पड़ रहा है. इसको लेकर उन्हें मलाल भी है उन्हें उम्मीद है कि इस बार ऐसे जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे जो इस रास्ते पर सड़क निर्माण के साथ-साथ पंचायत का भी विकास कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-मतदान पर बिहार निर्वाचन आयोग की कड़ी नजर, पटना कंट्रोल रूम से की जा रही है निगरानी

तीसरे चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.

इस चरण के चुनाव के तहत 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 46,757, पंच के लिए 16,464, मुखिया के लिए 6079, पंचायत समिति सदस्य के लिए 6706, सरपंच के लिए 4458 और जिला परिषद सदस्य के लिए 1152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. तीसरे चरण में 3144 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. तीसरे चरण में महिलाओं ने पुरुषों के मुकाबले अधिक संख्या में नामांकन पत्र दाखिल कराया है.

मतदाताओं के लिए ऑनलाइन एप की सुविधा बिहार निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई है. कोई भी मतदाता राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.sec.bihar.gov.in पर जाकर निर्वाचन सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details