बिहार

bihar

जमुई में हथियार के बल पर घर में लूटपाट, दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने की फायरिंग

By

Published : Apr 28, 2022, 10:38 PM IST

जमुई के चकाई प्रखंड इलाके में बुधवार रात दर्जनों अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर एक घर में (Robbery In a House In Jamui) लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने घर वालों के साथ मारपीट भी की. वहीं, भागने के दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

जमुई में हथियार के बल पर घर में लूटपाट
जमुई में हथियार के बल पर घर में लूटपाट

जमुई: बिहार में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ (Increasing Crime in Bihar) रहा है. बेखौफ अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए. लूट और हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला चकाई प्रखंड के चौफला गांव की है. जहां पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने एक घर में जमकर लूटपाट (Loot In Jamui) मचाया है. वहीं, घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने घर वालों के साथ मारपीट भी की. भागने के दौरान अपराधियों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दशहत फैलाने के लिए फायरिंग की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें:Nalanda Loot: नालंदा में दिनदहाड़े PNB के CSP संचालक से 3 लाख की लूट

जमुई में अपराधियों ने की लूटपाट: बता दें कि पिस्टल की नोक पर दर्जनों अपराधी ने एक घर में घुसकर जमकर लूटपाट की. घटना के संबंध में गृह स्वामी राज किशोर दास ने बताया कि बुधवार रात में वो और उसका साला चंदन कुमार अपने नए मकान में सो रहे थे. इसी दौरान लगभग 2 बजे रात को बम विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी. जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटा कर घर में लूटपाट की. वहीं, घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने दोनों की पिटाई भी की. इस दौरान अपराधियों ने घर से 25000 नकद, 10 भरी के चांदी का पायल, 10 भरी का चेन समेत अन्य सामानों की लूटपाट की. अपराधियों ने भागने के दौरान पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

हथियार से लैस थे अपराधी:वहीं, राज किशोर दास ने बताया कि सभी अपराधियों के हाथ में कुल्हाड़ी, फरसा, लाठी और पिस्टल था. इस संबंध में पीड़ित ने गांव के ही बिपिन दास, रोहित दास, संतोष दास, पप्पू दास, धीरेंद्र दास, प्रमोद दास समेत अन्य 10 से 12 लोगों के खिलाफ चंद्रमंडीह थाने में मारपीट और लूटपाट करने को लेकर आवेदन दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चंद्रमंडीह पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. मामले में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है जिसपर जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:मुंगेर में दिनदहाड़े 2 लाख की छिनतई, बैंक से निकलते ही थैला लेकर भागे बाइक सवार अपराधी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




ABOUT THE AUTHOR

...view details