बिहार

bihar

दर्दनाक: ट्यूशन से लौट रहे 2 बच्चों को पिकअप ने कुचला, एक की मौत

By

Published : Aug 12, 2021, 6:07 PM IST

जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के सिकंदरा थाना इलाके है. यहां तेज रफ्तार पिकअप वैन ने दो बच्चों को बुरी तरह कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई.

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा

जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में गुरुवार को दिन रफ्तार का कहर देखने का मिला. दरअसल सिकंदरा थाना इलाके में गैस एजेंसी के पिकअप वैन ने दो बच्चों को बुरी तरह कुचल (Road Accident) डाला. हादसे के बाद लोगों ने आनन-फानन में दोनों बच्चों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक बच्चे को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी बच्चे की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं हादसे के बाद पिकअप वैन मौके पर पलट गया. हांलाकि इस दौरान ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें : Jamui Crime: पहले 20 मिनट तक दमभर पीटा, फिर गोली मारकर उतारा मौत के घाट

घटना के सिकंदरा थाना के मिर्जागंज व रामपुर गांव के बीच है. जानकारी के मुताबिक दो बच्चे ट्यूशन पढ़कर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एचपी गैस एजेंसी के पिकअप वाहन ने दोनों को बुरी तरह कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे की पहचान रामपुर गांव निवासी सुरेंद्र महतो के 13 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार के रूप में की गई है.

वहीं घायल बच्चे की पहचान रामपुर गांव के ही बीरेंद्र महतो के 12 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई है. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए फिलहाल उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं घटना से नाराज मिर्जागंज और रामपुर गांव के आक्रोशित लोगों ने स्थानीय सड़क को जाम कर प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वहीं हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची जमुई पुलिस आक्रोशित लोगों समझाने में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : बेटे की हत्या के बाद आक्रोशित हुए परिजन, सड़क पर शव रख किया जमकर प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details