ETV Bharat / state

Jamui News: सिकंदरा में सिलेंडर ब्लास्ट से 2 मंजिला मकान क्षतिग्रस्त, लाखों का नुकसान

author img

By

Published : Jul 6, 2021, 4:43 PM IST

सिकंदरा में सिलेंडर में रिसाव के कारण ब्लास्ट हो गया. जिसके बाद आग की चपेट में 2 मंजिला मकान आ गया और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आग से लगभग 12 लाख रुपए का समान जलकर राख हुआ है.

मकान
मकान

जमुई: सिकंदरा में नाश्ता बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट (Cylinder Blast ) हो गया. सिकंदरा सरकारी अस्पताल के समीप महादेव यादव के 2 मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मकान में रखे कपड़े, प्लास्टिक के खिलौने तथा अनाज जलकर पूरी तरह से राख हो गया.

यह भी पढ़ें: जमुईः ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा-तफरी

सिलेंडर विस्फोट में लाखों का नुकसान
बताया जाता है कि आग के कारण लगभग 12 लाख रुपये के समान का नुकसान हुआ है. सिकंदरा बाजार स्थित सरकारी अस्पताल के समीप महादेव यादव के मकान के किराएदार रूपा देवी सुबह नाश्ता बना रही थी. तभी सिलेंडर में रिसाव होने लगा और अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद जोदार धमाका हुआ. जिसमें मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

देखें रिपोर्ट.

3 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

सूचना पाते ही मौके पर सिकंदरा थाना प्रभारी सदाशिव कुमार साह ने दमकल की 3 गाड़ियों को भेजकर लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक दो मंजिला मकान में रखे कई सामान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें: जमुई: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

क्या कहते हैं आग पीड़ित
अनिल राम बताते हैं कि जिनका छोटे-मोटे प्लास्टिक के खिलौने की दुकान थी. उन्होंने कहा कि नवादा जिला से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का माल मंगवा कर गोदाम में रखवाया था. आग के चपेट में आने से सामान क्षतिग्रस्त हो गया. किराएदार विवेक केसरी ने कहा कि उसी मकान में उनका कपड़े का गोदाम था जो आग के कारण जल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.