बिहार

bihar

जब बिना हेलमेट बाइक चला रहे वर्दीवाले को भीड़ ने घेरा, पहले रौब दिखाया फिर...

By

Published : Oct 15, 2022, 10:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 11:08 PM IST

जमुई जिले में आज तीसरे दिन भी जबरदस्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया (Vehicle Checking Campaign in Jamui) गया. मेगा जांच अभियान में बिना हेलमेट, बिना कागजात वाले बाइक सवार से अबतक लाखों रुपए का जुर्माना वसूला गया. हालांकि आज लोगों ने वर्दी वाले को ही बिना हेलमेट पहने पकड़ लिया और उसकी क्लास लगा दी.

जमुई वर्दी वाले को पब्लिक ने धे
जमुई वर्दी वाले को पब्लिक ने धे

जमुई:जमुई में कानून का पालन करवाने वाले पुलिसकर्मा ही खुद कानून का माखौल उड़ाते हुए नजर आएं. जिसके बाद गुस्साएं भीड़ ने फॉरेस्टर को घेर लिया और थाना को इसकी सूचना दी. गौरतलब है कि इस घटना से ठीक पहले सोशल मीडिया पर जमुई पुलिस के मनमानी का एक वीडियों वायरल हुआ था, जिसमें पुलिस स्कूटी सबार युवक को डंडे से पीट रहे थें.

ये भी पढ़ें-पहले की पिटाई अब दे रहे गुलाब, जुमई पुलिस की ये 'गांधीगीरी' भी देख लीजिए

बिना हेलमेट बाइक चला रहे थे फॉरेस्टर:जमुई जिले में जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign in Jamui) चलाया जा रहा है. जिसकी चर्चा जिले में हर जगह हो रही है. बताया जा रहा है कि जिले के टाउन थाना क्षेत्र के अतिथि पैलेस चौराहे चौक चाय दुकान पर जुटे लोग वाहन चेकिंग अभियान पर ही चर्चा कर रहें थें. तभी बिना हेलमेट लगाए बाइक पर सवार होकर जा रहे दो खाकी वर्दी वाले को लोगों ने देखा. जिसके बाद मौके पर मौजूद पब्लिक ने वर्दी वाले को घेर लिया और उनसे हेलमेट के बारे में पूछने लगें. जिसके बाद पहले तो दोनों ने वर्दी का रौब दिखाया लेकिन जब भीड़ इकट्ठी होने लगी तब तरह तरह के बहाने बनाने लगे. इस पूरे वाकये को रास्ते से गुजर रहे संवाददाता ने अपने मोबाइल कैमरे से रिकॉर्ड कर लिया. फॉरेस्टर ने संवाददाता से बहस कर लिया था.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई:घटना की सारी जानकारी मौके पर मौजूद किसी पब्लिक ने पुलिस थानें को फोन कर दी. लेकिन सारी जानकारी देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. बाद में मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने फॉरेस्टर को अपना हेलमेट (man gave his helmet to forester) ये बोलकर दे दिया कि 'आपकी भी सुरक्षा जरूरी है' जिसके बाद दोनों फोरेस्टर मौके से निकल गए.

ये भी पढ़ें-जमुई में सघन वाहन चेकिंग अभियान, चार लाख से अधिक वसूला गया फाइन

Last Updated :Oct 16, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details