ETV Bharat / state

जमुई में सघन वाहन चेकिंग अभियान, चार लाख से अधिक वसूला गया फाइन

author img

By

Published : Oct 14, 2022, 1:17 PM IST

जमुई में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. जहां कई लोगों ने कई बहाने बनाए. लेकिन सबको चालान का फाइन भरना ही पड़ा. यहां बिना हेलमेट पहने कई बाइक चालकों को पकड़ा गया और उसने फाइन भी वसूले गये. इसके तहत पुलिस ने कुल 170 वाहनों का चालान काटा. जिसके तहत करीब चार लाख रुपये से अधिक जुर्माना भी वसूला गया. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में सघन वाहन चेकिंग
जमुई में सघन वाहन चेकिंग

जमुई: बिहार के जमुई में सघन वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign in Jamui) चलाया गया. कचहरी चौक पर बिना हेलमेट के कई लोगों पर चालान काटे गये हैं. बताया जाता है कि इस वाहन चेकिंग अभियान में 170 वाहन इसकी जद में आए हैं. इस अभियान में लोगों पर चालान किया गया जिसमें चार लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. पुलिस के वाहन जांच अभियान से बचने के लिए कई लोगों ने बहाने बनाए. लेकिन किसी को बख्शा नहीं गया, सबने अपने फाइन भरे. उसके बाद ही उनको जाने दिया गया.

यह भी पढें- वाहन जांच अभियान: हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने पर लगाया जुर्माना

जमुई जिले में जिला प्रशासन के आदेश पर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को पकड़कर फाइन वसूलने का आदेश दिया गया. क्योंकि जबतक बाइक चालकों से फाइन न वसूला जाए. कचहरी चौक पर जिला प्रशासन के द्वारा चेकिंग को देखकर पुलिस से बचने के लिए किसी ने बोला कि हमारे पिताजी पुलिस में हैं. किसी ने कहा कि जल्दबाजी में किसी जरुरी काम से घर से निकले हैं. इसी कारण से बिना हेलमेट के घर से निकल गये. इस दौरान कई वाहन चालक जिला प्रशासन को चौराहे पर देख अपने वाहन को दाएं - बाएं दौड़ाते नजर आए ताकि पुलिस से बचा जाए.

हालांकि पुलिस भी इस दरम्यान पूरी तरह मुस्तैद दिखी. कई वाहन चालकों को दौड़ाकर बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों को पकड़ लिया और उन्हें जांच के घेरे में खड़ा कर दिया. इस दौरान कुछ वाहन चालकों ने चालान की राशि जमा नहीं की. जिसके बाद पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए सुरक्षित किया. शहर के कचहरी चौक,अतिथि पैलेस चौक, महिसौड़ी चौक और बोधवन तलाब चौराहे पर जांच अभियान चलाया गया.


डीएम ने दिया निर्देश: जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट जरुर पहनें और जान को जोखिम में जाने से बचाएं. उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने का भी सभी लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि इसका उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एसपी ने दिया निर्देश: वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच शहर के साथ गांवों में भी किया जाएगा. इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किए जाने की बात कही.


जिला के परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज ने कहा कि सड़क सुरक्षा मुहिम के अंतर्गत हेलमेट, सीट बेल्ट, कागजात आदि की गहनता से जांच की जांच जारी रहेगी. उन्होंने इस दरम्यान कुल 170 वाहन को घेरे में आने की बात कही. इस जांच अभियान में चार लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया. उन्होंने हेलमेट जांच मुहिम के अनवरत जारी रहने की बात कही है.

"वाहन चलाते समय हेलमेट जरुर पहनें और जान को जोखिम में जाने से बचाएं. यातायात के नियमों का पालन करने का भी सभी लोगों को हिदायत दिया है. इसका उल्लंघन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा".- अवनीश कुमार सिंह, डीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.