बिहार

bihar

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में थावे मंदिर के लिए खोला खजाना, मां के दरबार में टेका मत्था

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Oct 19, 2023, 7:47 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने गोपालगंज के थावे मंदिर में मां दुर्गा के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 2897 लाख रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी.

तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में थावे मंदिर के लिए खोला खजाना
तेजस्वी यादव ने नवरात्रि में थावे मंदिर के लिए खोला खजाना

थावे मंदिर में तेजस्वी यादव

गोपालगंज:बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को अपने गृह जिले गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने सबसे पहले मां थावे दुर्गा मंदिर में पहुंचकर मां की पूजा अर्चना की. हालांकि इस बार भी उनके साथ उनकी पत्नी राजश्री मौजूद नहीं थीं.

पढ़ें-Tejashwi Yadav : 'बिहार बीजेपी में कई गुट'.. तेजस्वी यादव बोले- 'एक सम्राट चौधरी, दूसरा विजय सिन्हा, तीसरा सुशील मोदी का'

थावे मंदिर में तेजस्वी यादव ने की पूजा:वहीं तेजस्वी यादव ने पूजा अर्चना के बाद मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने करीब 19 योजनाओं का शिलान्यास किया. मंदिर के सौंदर्यीकरण, सड़क और उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण आदि समेत करीब 19 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर जवानों की तैनाती की गई.

नवरात्रि में थावे मंदिर को बड़ा तोहफा: बिहार के डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने गोपालगंज के थावे मंदिर में मां दुर्गा के दरबार में मत्था टेका. इस दौरान मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 2897 लाख रुपए की योजनाओं की आधारशिला रखी. इसके तहत मंदिर का कायाकल्प होगा और श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी. योजन के तहत 18 महीने में काम पूरा करने का लक्ष्य़ है.

सौंदर्यीकरण के लिए 2897 लाख रुपए होंगे खर्च

लगभग 800 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित: इस योजना के अन्तर्गत पूरे परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य के लिए पूरे परिसर को 3 जोन में बांटा गया है, जिसमें पहला जोन दुकानों के लिए आवंटित किया गया है. इसके तहत लगभग 800 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें पहले चरण में 200 दुकानों का निर्माण किया जाना है, शेष दुकानों का निर्माण दूसरे चरण में किया जाना है, इस योजना के तहत सभी दुकानों को पक्का किया जाएगा.

नवरात्रि में थावे मंदिर को बड़ा तोहफा

गोल चक्र के समीप एक भव्य मुख्य प्रवेश द्वार प्रस्तावित: इसी जोन में गोपालगंज सिवान एनएच पर गोल चक्र के समीप एक भव्य मुख्य प्रवेश द्वार प्रस्तावित किया गया है जो अगंतुकों को मन्दिर परिसर की ओर आकर्षित करेगा. पूरे जोन में जगह-जगह पानी पीने की उचित व्यवस्था भी की जायेगी. जोन 3 के अन्तर्गत भक्त रहषु मन्दिर और बड़े तालाब का सौन्दर्यीकरण कार्य किया जाना है.

एक ग्रीन लॉन भी प्रस्तावित: रहषु मन्दिर के दक्षिण में एक ग्रीन लॉन भी प्रस्तावित है, जो कि श्रध्दालु भजन किर्तन में उपयोग कर पायेंगे. बड़े तालाब में म्यूजिकल फाउण्टेन के साथ चारों तरफ उचित लाइटिंग और बैठने की व्यवस्था होगी. लॉन भी प्रस्तावित है, जिस पर बैठ कर पर्यटक दिन में तालाब का विहंगम दृश्य और शाम को म्यूजिकल फाउण्टेन का आनन्द ले पायेंगे.

मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण: माता के दर्शन के बाद तेजस्वी यादव ने थावे के होमगार्ड मैदान में जनसभा को भी संबोधित किया. दरअसल पर्यटन विभाग की विकास योजनाओं के तहत विकास कार्यों के लिए पहले फेज में कुल 75 करोड़ रुपए की योजनाओं की मंजूरी मिली थी. मंजूरी मिलने के बाद मंदिर के सौंदर्यीकरण, सड़क व उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण आदि समेत 19 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इन योजनाओं में थावे दुर्गा मंदिर परिसर के विकास से लेकर मंदिर के समीप मौजूद तालाब को आकर्षक बनाने की योजना शामिल है.

Last Updated :Oct 19, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details