बिहार

bihar

गोपालगंज में धान के खेत मे काम कर रहे किशोर पर ठनका गिरने से मौत

By

Published : Sep 24, 2022, 10:24 PM IST

गोपालगंज में ठनका गिरने से किशोर की मौत

गोपालगंज में एक किशोर की ठनका गिरने से मौत हो गयी. वह धान की खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गयी. पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले में आसमान (Lightning In Gopalganj) से कहर टूटा है. यहां एक किशोर पर ठनका गिरने से उसकी मौत (Teenager Died Due to Lightning in Gopalganj) हो गयी. वह अपने धान की खेत में काम रहा था. इसी दौरान ठनका की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव की है.

यह भी पढ़ें:जमुई: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मौत


खेत में कर रहा था काम: जानकारी के मुताबिक शेर गांव निवासी बहारन यादव का पुत्र प्रदीप कुमार (17) घर के पास ही धान के खेत मे काम करने गया था. तभी बारिश होने लगी, जिसे देख वह खेत से बाहर निकलकर घर आने ही वाला था कि रास्ते मे ही उसके शरीर पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने तत्काल एहतियातन स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें-सुपौल में आंधी तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, वज्रपात से एक युवक की मौत, 6 जख्मी

मौत से घर में कोहराम: इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतक के घर में कोहराा मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक दो भाईयों में सबसे छोटा था, जो दसवीं के छात्र था. गांव में भी किशोर की मौत से मातमी सन्नाटा पसर गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details