ETV Bharat / state

बेतिया में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 100 से अधिक घर जलकर खाक - Fire In Bettiah

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 11:26 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Short Circuit Fire In Bettiah: बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आग लगने से 100 घर जलकर खाक हो गए हैं. इस अगलगी में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, अग्नि पीड़ितों का रो-रोकर बुरा हाल है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में भीषण आग

बेतिया: बेतिया में आग का कहर देखने को मिला है. घटना योगापट्टी प्रखंड के खापटोला और मंगलपुर गांव की है, जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस अगलगी की घटना में 100 घर जलकर राख हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि पछिया हवा की वजह से आग पर तुरंत काबू पाना मुश्किल हो रहा था. सूचना पर पहुंची अग्निशमन के 6 वाहन और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक लगभग 100 घर जलकर राख हो चुके थे. इस आगलगी में कुछ भी नहीं बचा है.

करोड़ों का हुआ नुकसान: आगलगी में करीब करोड़ों का नुकसान का आकलन किया गया है. घर में रखा सारा सामान जल का राख हो गया है. मवेशी भी झुलस गए हैं. योगापट्टी अंचलाधिकारी प्रज्ञा नयनम ने बताया कि "दोनों गांव में लगभग 100 घर जलने की सूचना है. मौके पर अधिकारियों को भेजा गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. अग्नि पीड़ितों को तुरंत राहत सामग्री वितरण किया जा रहा है. सरकार की ओर से जो भी मुआवजा होगा अग्नि पीड़ितों को दिया जाएगा."

100 घरों को लील गई आग: बताया जा रहा है कि मंगलपुर गांव के अमर शर्मा के घर में अचानक आग की लपटे उठने लगी. शॉर्ट सर्किट से लगी यह आग इतनी भयंकर थी कि 100 घर जलकर राख हो गए. अग्नि पीड़ितों में छोटा लाल साह, विपिन साह, सूर्य यादव,रंगीला यादव, उमेश यादव, प्रभु यादव, बली यादव, अर्जुन यादव, रामदेव यादव, सरवन यादव सहित 100 घर शामिल है.

पढ़े- सिगरेट की चिंगारी से रूई की दुकान और होटल में लगी आग, हिरासत में 2 युवक - Fire In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.