बिहार

bihar

भीषण ठंड में नवजात को प्लास्टिक में लपेटकर खेत में फेंका, बच्चे के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने बचाया

By

Published : Dec 4, 2022, 4:55 PM IST

गोपालगंज में फेंका हुआ नवजात बच्चा बरामद (Newborn Child Found Thrown In Gopalganj) हुआ है. प्लास्टिक में डाल कर खेत में बच्चा फेंका हुआ था. मासूम की रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

नवजात बच्चा बरामद
नवजात बच्चा बरामद

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में खेत में फेंका हुआ बच्चा बरामद(Child Found Thrown In Gopalganj) हुआ है. नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर दलित बस्ती के पास खेत में फेंका हुआ एक नवजात बच्चा बरामद हुआ है. बरामद बच्चे को स्थानीय महिला उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. जहां बच्चे को एसएनसीयू में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. इस सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मुहल्ले के दलित बस्ती स्थित खेत में एक नवजात बच्चे को प्लास्टिक में डाल कर किसी ने फेंक दिया था,

ये भी पढे़ं-गुमनाम शख्स के कब्जे से छोटा बच्चा बरामद, मासूम की पहचान के लिए DNA का इंतजार

खेत में फेंका बच्चा बरामद :खेत मेंफेंके गए बच्चे की रोने की आवाज सुनकर खेत मे काम कर रहे लोगों ने जब पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. मासूम नवजात को हैवानों ने प्लास्टिक में बन्द कर उसे खेत मे फेंक दिया था. बच्चे के एक पैर की अंगुली में जख्म थे, जिससे खून निकल रहा था. आशंका जाहिर की जा रही है कि बच्चे को किसी चूहे ने काट लिया था.

मासूम को अस्पताल में कराया गया भर्ती :बच्चे के मिलने के बाद एक महिला उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गम्भीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर गोपालगंज सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया. जहां बच्चे का इलाज चल रहा है. हालांकि घटना की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं मिली है और ना ही बच्चे का माता-पिता के बारे में किसी को कुछ जानकारी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details