बिहार

bihar

गोपालगंज : बाढ़ के पानी से घिरे दियरावासी, प्रशासन की ओर से नहीं हुई सुविधा मुहैया

By

Published : Oct 8, 2022, 6:22 PM IST

बिहार के गोपालगंज में बाढ़ (Flood in Gopalganj) से स्थिति गंभीर होती जा रही है. गम्हारी गांव में लोग कमर तक पानी में रहने को मजबूर हैं. नेपाल से गंडक में 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

गोपालगंज में बाढ़
गोपालगंज में बाढ़

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज स्थित सदर प्रखंड के गम्हारी गांव में बाढ़ (Flood in Gamhari village) का पानी पूरी तरह से प्रवेश कर चुका है. जिससे गांव के लोगों की जिंदगी जलमग्न हो गई है. गांव में चारों ओर पानी नजर आ रहा है, बाढ़ के पानी के बीच दियरावासी रहने को विवश है. आने-जाने के रास्तों पर भी कमर तक पानी भर चुका है. ऐसे में ये बाढ़ पीड़ित ग्रामीण पानी पार कर ही किसी तरह आवाजाही करने को मजबूर हैं.

पढ़ें-बाढ़ की चपेट में गोपालगंज का बंजरिया गांव, तीन दिन से बना टापू, देखें VIDEO


नेपाल ने आया पानी: बता दें कि नेपाल के तराई इलाकों में हो रही लगातार बारिश के कारण बाल्मीकि नगर बराज से 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी गंडक नदी से पार होने की वजह से जलस्तर बढ़ने लगा है. जलस्तर के बढ़ते ही लोगों के बीच समस्याएं बढ़ने लगी है. उफानाई गंडक नदी ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने आगोश में ले लिया है. बाढ़ पीड़ितों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण लोग इसके बीच ही रहने को विवश है.

गंडक में उफान: गमहारी गांव में रास्तों पर कमर तक पानी बहने के कारण बाढ़ पीड़ित इसी पानी के बीच आवागमन कर रहे हैं. बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि ऊपर से बारिश का पानी और नीचे गंडक नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है. घरों में रखा सामान बर्बाद हो गया साथ ही खेतो में लगाए गए फसल भी नष्ट हो गए हैं.

"बाढ़ की वजह से कई ग्रामीण घर छोड़ पलायन कर चुके हैं, तो कुछ ग्रमीण घरों में रहकर जिंदगी गुजार रहे हैं. अभी तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है, मजबूरन हम इसी घर में रहने को विवश हैं."-बाढ़ पीड़ित

पढ़ें-गोपलगंज: कई गांव में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन करने को मजबूर ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details