बिहार

bihar

कुशेश्वरस्थान को जल्द मिलेगी बाढ़ से निजात, अपनी आंखों से देखा है यहां का हाल: नीतीश

By

Published : Oct 25, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 8:17 AM IST

उपचुनाव में चुनाव प्रचार को लेकर नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान के धबॉलिया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. जहां उनहोंने कि कुशेश्वरस्थान बाढ़ प्रभावित इलाका है. हवाई सर्वेक्षण के दौरान और सड़क मार्ग से भी यात्रा कर स्थिति को खुद अपनी आंखों से देखा है.

NITISH KUMAR
NITISH KUMAR

दरभंगाः बिहार में होने वाले उपचुनाव (By Election) के लिए चुनावी प्रचार पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) कुशेश्वरस्थान (Kusheswarsthan) पहुंचे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाका धबॉलिया में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. चारों तरफ बाढ़ के पानी के बीच एक छोटे सी जगह पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉटर उतरा. उसके बाद मंच पर पहुंचे नीतीश कुमार ने सबसे पहले अपने विधायक शशि भूषण हजारी और उनकी पत्नी की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया.

ये भी पढ़ेंःनागमणि का नया दांव: कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस तो तारापुर में करेंगे RJD को समर्थन

सीएम ने कहा कि आने वाले वर्ष में बाढ़ से क्षति कम होगी. मुख्यमंत्री नीतीश ने कुशेश्वरस्थान को बाढ़ प्रभावित इलाका मानते हुए कहा कि यहां छह से आठ महीने पानी लगा रहता है. कई बार इस इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया और सड़क मार्ग से भी यात्रा कर स्थिति को खुद अपनी आंखों से देखा है. वहीं, उन्होंने चुनाव आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए कोई नई घोषणा नहीं करने की बात कही. बस इतना कहा कि बहुत काम यहां वे करने जा रहे हैं और अगर आगे मौका मिला तो बहुत कुछ इलाके के लिए करूंगा.

देखें वीडियो

नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए राजद सरकार के कार्यकाल को याद दिलाते हुए लालू राबड़ी राज को भी जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि जब काम करने का मौका मिला तब सभी परिवार को आगे बढ़ाने के साथ ही कमाई करने में लगे थे. अब वही लोग वोट मांगने आते हैं. उन्होंने अपने शासन काल की चर्चा करते हुए कहा कि बाढ़ के समय जब लोगों को राहत में एक क्विंटल अनाज दिया गया तो दरभंगा के लोगो ने उन्हें कुंटलिया बाबा नाम रख दिया.

'जब से बिहार की जनता ने उन्हें मौका दिया तब से वो सेवा कर रहे है. राज्य और केंद्र की सरकार मिलकर खूब बढ़िया काम कर रही है. दरभंगा में हवाई अड्डा की शुरूआत और बिहार में पटना के बाद दूसरा एम्स दरभंगा को देने का काम किया. जिसमें केंद्र से भी मदद मिली. मेरी इक्छा थी कि दरभंगा में भी एम्स बने'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

इसके अलावा उन्होंने कोरोना काल में किये गए सरकार के कामों को बड़ी उपलब्धि बताई. साथ ही बिहार में तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जताते हुए एक बार फिर बताया कि जनसंख्या नियंत्रण किसी कानून से नहीं किया जा सकता. बल्कि इसके लिए महिला को साक्षर होना बेहद जरूरी है. इसके लिए एक सर्वे का आंकड़ा भी प्रस्तुत करते हुए बताया कि इंटर पास महिला का प्रजनन दर सबसे कम है. इसलिए महिला के इंटर तक कि शिक्षा पर उनकी सरकार विशेष ध्यान दे रही है. कुशेश्वरस्थान में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने स्व. शशि भूषण हजारी के बेटे अमन भूषण हजारी को अपना कीमती वोट देकर विजय बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ेंःतेजस्वी का तंज: 'माननीय राज्यपाल ने 16 साल के NDA सरकार को आइना दिखा दिया'

बता दें कि 30 अक्टूबर को दरभंगा जिले के 78-कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे. इस सीट पर एनडीए की ओर से जेडीयू ने पूर्व विधायक शशिभूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में दरार आने के बाद आरजेडी ने गणेश भारती और कांग्रेस पार्टी ने अतिरेक कुमार को टिकट दिया है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी इस सीट से अंजू देवी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट पर तमाम पार्टियां अपनी-अपनी जीत क दावे पेश कर रही हैं.

Last Updated :Oct 26, 2021, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details