ETV Bharat / state

नागमणि का नया दांव: कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस तो तारापुर में करेंगे RJD को समर्थन

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 5:16 PM IST

राजनीति में आए दिन राजनीतिक दल बदलने और नए राजनीतिक दल बनाने के लिए मशहूर पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Nagmani) ने हाल में ही राष्ट्रीय शोषित समाज दल (Rashtriya Shoshit Samaj Dal) का गठन किया है. पार्टी की आज की आपात बैठक में उन्होंने उपचुनाव (By-elections) में कांग्रेस और आरजेडी को समर्थन देकर सियासी गलियारों में नई बहस छेड़ दी है.

नागमणि
नागमणि

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि (Nagmani) ने तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव (Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर बड़ा दांव चला है. उनके आवास पर हुई राष्ट्रीय शोषित समाज दल (Rashtriya Shoshit Samaj Dal) की बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी उपचुनाव में जेडीयू (JDU) को हराने के लिए विपक्षी दलों का साथ देगी. पार्टी ने कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस कैंडिडेट और तारापुर मेंआरजेडी उम्मीदवार को समर्थन करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें: '15 साल' पर फिर बरसे नीतीश, कुशेश्वरस्थान में कहा- पहले कुछ नहीं होता था, हमें मौका मिला तो सेवा कर रहे

मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को रावण की तरह घमंड हो गया है. इस घमंड को चूर करना जरूरी है. ऐसे में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जेडीयू के कैंडिडेट को हराने के लिए पार्टी की क्या कुछ रणनीति होगी, इसको लेकर पार्टी पदाधिकारियों की आज एक आपात बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी तारापुर में आरजेडी और कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देगी.

देखें रिपोर्ट

नागमणि ने कहा कि जेडीयू हो चाहे कांग्रेस हो या फिर आरजेडी तीनों दल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह है. भविष्य में वह ना तो आरजेडी से गठबंधन करेंगे और ना ही कांग्रेस से गठबंधन करेंगे, लेकिन अभी के समय हालात को देखते हुए और हमने जेडीयू को हराने के लिए ऐसा फैसला लिया है.

"दुश्मन नंबर एक को हराने के लिए दुश्मन नंबर दो और दुश्मन नंबर तीन को वह अपना समर्थन दे रहे हैं. हमारी पार्टी को अभी तक एफीलिएशन नहीं मिला है. पार्टी का संगठन जब कुछ दिनों में मजबूत हो जाएगा, तब आगे अकेले की लड़ाई लड़ी जाएगी"- नागमणि, अध्यक्ष, राष्ट्रीय शोषित समाज दल

ये भी पढ़ें: 1990 की भाषा बोल रहे लालू, उनके लिए परिवार से बाहर कुछ भी नहीं: पप्पू यादव

नागमणि ने कहा कि उनसे आरजेडी और कांग्रेस में से किसी ने भी समर्थन नहीं मांगा था, लेकिन उनकी कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं से लगातार बात हो रही थी. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोईरी समाज का समर्थन ले रहे हैं, मगर उसके लिए उन्होंने कुछ नहीं किया है. ऐसे में जरूरी है कि नीतीश कुमार को इसका आभास कराया जाए.

वहीं, लालू परिवार में चल रहे अंतर्कलह पर बोलते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने कहा कि लालू प्रसाद अब कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं. लालू प्रसाद किसी जमाने में तीसमार खां हुआ करते थे और वह उनके भी नेता हुआ करते थे, जब वे दलितों-पिछड़ों और गरीबों की आवाज उठाते थे. वह भी उनके लिए काम करते थे, लेकिन अब वह समय नहीं रहा है. आरजेडी का भविष्य अंधकार में हैं. लालू प्रसाद यादव से अपना परिवार तो संभल नहीं रहा है, ऐसे में पार्टी को क्या संभाल पाएंगे. उन्होंने कहा कि कभी लालू प्रसाद बिहार की राजनीति में बड़े फैक्टर हुआ करते थे, लेकिन आज लालू प्रसाद कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.