बिहार

bihar

Darbhanga News: दरभंगा में पुलिस पर हमला, शराब मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी टीम

By

Published : Feb 15, 2023, 2:22 PM IST

दरभंगा में शराब के आरोपी (Liquor Mafia In Darbhanga) को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर आरोपी के परिजनों ने हमला कर दिया. पुलिस ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई. घटना जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है. लोगों ने एक पुलिस के जवान को भी बंधक बना लिया था. बाद में जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल के आने के बाद पुलिसकर्मी को छुड़ाया गया.

दरभंगा में पुलिस पर हमला
दरभंगा में पुलिस पर हमला

दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना इलाके के मोहम्मदपुर गांव में पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया (Police team attacked in Darbhanga). जिसमें पांच पुलिस के जवान घायल हो गए. हमलावरों ने एक पुलिस वाले अमित सागर को बंधक भी बना लिया. हमले में पुलिस जीप के शीशे भी तोड़ दिए गए. बाद में जिला मुख्यालय से भारी संख्या में मौके पर पुलिस भेजकर बंधक बनाए गए पुलिस के जवान को आजाद कराया गया.

ये भी पढ़ें- Araria News: पुलिस पर हमला करने वाला शराब तस्कर भोगेन्द्र राय भागलपुर से गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला:घटना के संबंध में बताया जाता है कि फरार चल रहे शराब कारोबारी मुकेश सहनी और रंजीत महतो के घर पुलिस वारंट के साथ गिरफ्तार करने पहुची थी. तभी अचानक परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस जबतक कुछ समझती तबतक लोगों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर फेंककर पुलिस को न सिर्फ जख्मी कर दिया. बल्कि पुलिस को जान बचाकर भागने को मजबूर भी कर दिया.

हमलावरों ने एक पुलिस कर्मी को बनाया बंधक: पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर वहां से निकल गये, लेकिन पुलिस जीप चला रहे चालक को हमलावरों ने पकड़ लिया. पुलिस जीप के चालक के साथ भी मारपीट कर उसे बंधक बना कर रख लिया था. हमले में कारोबारी के परिवार के सदस्यों ने पुलिस जीप के शीशे भी तोड़ दिए. जब इस बात की जानकारी पुलिस मुख्यालय दरभंगा को दी गई. तब जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और बंधक बने पुलिस के जवान को आजाद कराया.

"गये थे उनको पकड़ने. उनके घर में घुस ही रहे थे ही सभी पुलिस पर हमला कर दिया. हमलोग भागे. तीन लोगों का सिर फुटा है. एक पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. मेरा बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिला से दंगा पार्टी आई, तब जाकर ड्राइवर को छुड़ाया गया."- नंद किशोर पासवान,चौकीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details